रायगढ़/ शहर में एक पखवाड़े पूर्व एक रसूखदार करोड़पति उद्योगपति की शहर के एक पॉश कॉलोनी में हुई जोरदार पिटाई की खबर सुर्खियों में रही थी लेकिन अब समय के साथ साथ यह मामला ठंडाने लगा है एक समय जनचर्चा थी कि कथित अय्याश उद्योगपति के अय्याशी के और भी किस्से सामने आ सकते है
लेकिन अब बीच कॉलोनी में सबके सामने सामूहिक मार खाने वाले उद्योगपति श्रवण की चुप्पी ने मामले में उसकी संलिप्तता के संदेह को और पुख्ता बना दिया है पहले उसके कारोबार और समाज से जुड़े लोग कह रहे थे कि मारपीट की शिकायत पुलिस को की जायेगी लेकिन अब सभी कोई शांत हो गए है क्योंकि मारपीट का एक वीडियो भी बना है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अपनी पत्नि के साथ अनैतिक ताल्लुकात से आक्रोशित पति ने अपने कुछ साथियों के साथ बीच कॉलोनी अय्याश उद्योगपति श्रवण सेठ सूरजपुर वाले की कुत्ते की तरह पिटाई की थी और उसकी इज्जत का फालूदा बना दिया था मजे की बात तो ये है कि इसी के समाज के प्रतिष्ठित लोग तो इस अय्याश के सामाजिक बहिष्कार के मांग की खबर भी अपने पोर्टल में चला चुके है फिर भी पानी उतर नही रहा है जबकि अगर श्रवण सेठ बेदाग होता तो अब तक आपबीती और सार्वजनिक पिटाई की शिकायत पुलिस से जरुर करता?
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ