🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत दोपहिया वाहन एवं मोबाइल चोरी के मामले मे आरोपी कों किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से 01 नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन एवं 01 नग मोबाइल किया गया बरामद*।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी बादल लकड़ा साकिन गोरसीडबरा थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 13/08/23 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी अपने निजी कार्य से मोटरसायकल से दरिमा जा रहा था उसी दौरान बिक्कू नाम के युवक कों दोपहिया वाहन मे लिफ्ट दिया था, लिफ्ट देने पर दोनों का जानपहचान हुआ था, बिक्कू द्वारा स्वयं कों टाइल्स मिस्त्री होना बताकर कुछ काम होना बताया था, बाद मे बिक्कू द्वारा घटना दिनांक 12/08/23 कों प्रार्थी कों फ़ोन कर अम्बिकापुर मे काम होने की बात बोलकर रात मे रुकने की व्यवस्था करने के लिए बोला बाद मे उक्त युवक बिक्कू देर शाम प्रार्थी के पास उसके निवास मे आया और जानपहचान होने व देर रात हो जाने के कारण खाना पीना खाकर रात मे रुक गया, बाद मे करीब 2 से 3 बजे के बीच बिक्कू प्रार्थी का 02 नग मोबाइल और पल्सर मोटेरसायकल सीजी/15/डीएन/3698 कों चुरा कर ले गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 301/23 धारा 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबीर सूचना पर मामले के आरोपी बिक्कू की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा पूछताछ मे अपना नाम अंकित कुमार उर्फ़ बिक्कू उम्र 24 वर्ष साकिन खताडांड थाना बगीचा जिला जशपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, वीणा रानी तिर्की, आरक्षक सतीश चौहान शामिल रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ