🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले मे 02 प्रकरण किये गए दर्ज।
🔷 पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 02 वाहन चालकों कों गिरफ्तार कर की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही।
🔷 आरोपियों क़े कब्जे से ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी /15/एसी/3326 एवं ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी /15/एसी/ 4775 किया गया जप्त।
🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा भविष्य मे भी ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती के साथ अभियान चलाकर की जायगी कार्यवाही।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आमनागरिकों के हित मे लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग मे भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों कों सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आमनागरिकों कों यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन मे संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे मामलो मे सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार अभियान चलाकर ऐसे आरोपियों क़े विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई थी, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सख़्ती से कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा लोकमार्ग मे खड़े भारी वाहनो पर 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।
⏩ वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 लमगाँव मुख्य मार्ग मे आरोपी मुकेश कुमार राजवाड़े उम्र 29 वर्ष साकिन सरमा थाना बसदेई जिला सूरजपुर द्वारा भारी वाहन ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी /15/एसी/3326 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, पुलिस चौकी रघुनाथपुर के दूसरे प्रकरण मे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 लमगाँव मुख्य मार्ग मे आरोपी करन किंडो उम्र 32 वर्ष साकिन देवनगर थाना सूरजपुर द्वारा भारी वाहन ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी /15/एसी/ 4775 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 134/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं, दोनों मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जप्त किया गया हैं, मामले के आरोपियों से घटना क़े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संत कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रबोध एक्का, आरक्षक अरविन्द तिवारी, शामिल रहे
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ