Search
Close this search box.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नवापारा चैन स्नेचिंग के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, प्रकरण का आरोपी किया गया गिरफ्तार, 3000/- रुपये नगद किया गया बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नवापारा चैन स्नेचिंग के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, प्रकरण का आरोपी किया गया गिरफ्तार, 3000/- रुपये नगद किया गया बरामद*।
🔷 *पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आरोपी के फरार होने के संभावित रास्तो के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के आरोपी की पहचान कर की गई कार्यवाही*।
🔷 *विशेष पुलिस टीम एवं थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले मे संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कों किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *आरोपी द्वारा सोने की चैन कों अपिरिचित व्यक्ति को बेचना बताया हैं, आरोपी के बयान की पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही हैं।*
🔷 *आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टीवीएस जुपिटर स्कूटी, 3000/-रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा किया गया बरामद*।
🔷 *आपराधिक प्रकरणों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सख़्ती से कार्यवाही*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी प्रशांत सोनी साकिन नावापारा गांधीनगर द्वारा दिनांक 08/05/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी के नवापारा स्थित घर पर किराना एवं मोबाइल का दुकान हैं प्रार्थी की दादी सुमित्रा सोनी काफी बुजुर्ग हैं वाकर से चलना फिरना करती हैं, कि घटना दिनांक 08/05/24 कों देर शाम प्रार्थी की दादी दुकान से उठकर गली की ओर से होते हुए वाकर से घर की ओर जा रही थी, इसी दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक द्वारा प्रार्थी के दादी के गले मे पहना हुआ सोने का चैन लुटकर धक्का मारकर मौक़े से फरार हो गया, प्रार्थी की दादी द्वारा हो हल्ला करने पर प्रार्थी की माँ और बहन मौक़े पर जाकर देखे तो प्रार्थी की दादी सुमित्रा सोनी मौक़े पर गिरी पड़ी थी, बाद मे प्रार्थी कों घटना की जानकारी प्राप्त होने पर घर आकर सीसीटीवी फूटेज चेक किया तो एक अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा प्रार्थी के दादी के गले मे पहना हुआ सोने का चैन किमती लगभग 40000/- रुपये कों लुटकर मौक़े से फरार होना पाया गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले मे अपराध क्रमांक 259/24 धारा 392 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास मे लगे सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की पहचान कर आरोपी के सम्बन्ध मे सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विकाश जायसवाल उम्र 26 वर्ष साकिन दामोदरपुर रोड़कमारी थाना शंकरगढ़ बलरामपुर हाल मुकाम भट्टी रोड़ थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया,आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक से एक दिन पूर्व दिनांक 07/05/24 कों आरोपी नवापारा शिवमंदिर तरफ गया था, जहा पर एक वृद्ध महिला गले मे सोने का चैन पहनकर वाकर से घूमते दिखी, अगले दिन 08/05/24 कों आरोपी उक्त वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने का चैन लूटने के के लिए अपने टीवीएस जुपिटर स्कूटी से नवापारा शिवमंदिर तरफ पंहुचा था घटना समय पर उक्त वृद्ध महिला देर शाम अकेले वाकर से आती दिखाई दी, जिस पर वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने के चैन कों खींचकर वृद्ध महिला कों धक्का देकर मौक़े से फरार हो गया, बाद मे आरोपी द्वारा उक्त सोने के चैन कों अपिरिचित व्यक्ति कों आवश्यक काम होने की बात बोलकर बेचना बताया हैं, सोने के चैन की बिक्री से प्राप्त रकम 3000/- रुपये पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं, आरोपी के बयान की तस्दीक़ की जा रही हैं, आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान प्रयुक्त टीवीएस जुपिटर स्कूटी बिना नंबर, 01 नग मोबाइल सहित आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम्ब, आरक्षक बृजेश राय, उमाशंकर साहू, सत्येंद्र दुबे,संजीव चौबे, मनीष सिंह, राहुल सिंह, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें