

बतौली निवासी हरी गुप्ता एक दिग्गज बीजेपी नेता हैं जो की माननीय मुख्यमंत्री जी के बहुत करीबी माने जाते हैं हरी गुप्ता लोगों से मिलनसार रहने वाले नेता हैं ,ऐसा लगता है कि हरी गुप्ता मुख्यमंत्री जी के करीबी हैं जो लोगों से मिलनसार और दोस्ताना व्यवहार रखते हैं। इस प्रकार के लोग आमतौर पर समाज में अच्छे रिश्ते बनाते हैं और दूसरों के बीच सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।


बतौली भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के बतौली तहसील में एक शहर है। यह जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 31 किलोमीटर पूर्व की ओर स्थित है। यह एक तहसील मुख्यालय है। भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, इस क्षेत्र की प्रमुख राजनीतिक पार्टियाँ हैं। जिनके प्रमुख नेता के रूप मे हरी गुप्ता जाने जाते हैं । हरी गुप्ता जी बतौली के दिग्गज बीजेपी नेता हरी गुप्ता वार्ड क्रमांक 8 से निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए हैं जो बहुत ही स्वभाग्य की बात है ।

और साथ ही साथ ग्राम पंचायत बतौली के विकास के सदैव तत्पर रहने वाले नेता के रूप मे जाने जाते हैं । जो ग्रामीण क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास तथा सम्पूर्ण सरकारी योजना से पूरे ग्राम पंचायत को लाभान्वित करेंगे ।


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

