

सरगुजा : सरगुजा जिले के जनपद बतौली के भाजपा नेता हरी गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता पंचायती सदस्य (बीडीसी ) चुनाव क्रमांक:(3 ) बतौली, कुनकुरीकला के प्रबल दावेदारी के रूप में देखे जा रहे हैं एवं जोर- शोर के साथ चुनावी की तैयारी में लगे हुए है। एवं जनता का आशीर्वाद और समर्थन भी इनके विकास कार्यों को लेकर राजनीतिक में हलचल है भाजपा नेता हरी गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता बतौली के पूर्व उप सरपंच में उनके कार्य एवं विकास को लेकर लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और उन्हें हरी मंजू गुप्ता नाम से जाने जाते हैं उपसरपंच पद में बतौली जनपद के कई विकास कार्य उनके द्वारा किया गया जैसे सीसी रोड, मंदिर, मुक्तिधाम, पुलिया,और भी विभिन्न प्रकार की विकास कार्य किया गया है ग्रामीण द्वारा उनके कार्य को सराहनीय किए हैं और जन सेवा उनके परम कर्तव्य है और वे इस दिशा में निरंतरण कार्य कर रहे हैं। हरी गुप्ता भाजपा के ऐसा नेता है जो छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के करीबी माने जाते हैं भाजपा से जुड़े हैं एवं भाजपा पार्टी के मजबूत दावेदार नेता हैं एवं क्षेत्र लोगों में उनकी रुझान क्षेत्र में अभी से देख रहे हैं। हरि मंजू गुप्ता अपने क्षेत्र के लंबे समय से विकास कार्य कर रहे हैं और उनका कहना है। चुनाव में ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जनता क्षेत्र का विकास करें, बल्कि लोगों के समस्या को भी सुने और समझे तथा उन समस्याओं को दूर भी करे,जो प्रतिनिधि जनता से दूर रहते हैं ऐसे प्रतिनिधियों से जानता को भी दूरी बनानी चाहिए, स्थानीय स्तर पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं प्रचार प्रसार तो जरूर कर रहे हैं, पर सही मायने में जनपद का विकास कौन करेगा?इस बात को लेकर मतदाताओं में गांव में मंथन जरूर है गांव का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए जो जनता इसे भली भांति समझ रही है और मुझे जनता से पूर्ण विश्वास है कि वह एक योग्य प्रतिनिधि चुनेगी। और भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

क्षेत्र के विकास के लिए हूं प्रतिबद्ध: मंजू हरी गुप्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बीते पंचवर्षीय कार्यकाल में बतौर उपसरपंच बतौली में कार्य किया गया था उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराया गया था। उनके कार्य को देखकर क्षेत्र के विभिन्न आम जन प्रभावित हुए हैं। और आगामी जनपद सदस्य चुनाव मेंसमर्थन देने का निर्णय क्षेत्र के मतदाता कर रहे हैं।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

