Search
Close this search box.

जुआ एक्ट के तहत सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, कुल 16 प्रकरण किये गये दर्ज, 66 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से कुल 196115/- रुपये किया गया जप्त
अभियान अंतर्गत थाना कोतवाली द्वारा 04 प्रकरण, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 04 प्रकरण, थाना मणीपुर द्वारा 02 प्रकरण, लखनपुर 02 प्रकरण, सीतापुर 02 प्रकरण, दरिमा 01 प्रकरण, गांधीनगर मे 01 प्रकरण दर्ज किया गया
पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही


सरगुजा पुलिस द्वारा त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतकर जुआ एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की गई हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से) द्वारा त्योहारों के मद्देनजर जिले मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर जुवा एक्ट की अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे दिनांक 30/10/24 से 01/11/24 तक की स्थिति मे कुल 16 प्रकरण जुआ एक्ट के दर्ज किये गये, जिसमे कुल 66 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं, आरोपियों से कुल 16 प्रकरणों मे 01 लाख 96 हजार 115 रुपये जप्त किया गया हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा* कार्यवाही करते हुए मिशन चौक पर जुवारियों की धर पकड़ की गई जिसमे (01) धर्मजीत (02) अंकित कुमार (03) विक्की ठाकुर (04) मुख़्तार अंसारी (05) श्रवण रावत (06) शेखर रावत से 4200 रुपये जप्त किया गया, थाना कोतवाली द्वारा दूसरे प्रकरण मे केदारपुर मे छापेमारी कर आरोपी (01) महेन्द्र गुप्ता (02) नवीन कुमार केशरी (03) हर्षित पाण्डेय (04) अनिल केशरी (05) अनिल केशरी (06) नितीश ताम्रकार (07) अनिल ताम्रकार (08) आयुष कुमार (09) शौर्य केशरी से 30010/- रुपये जप्त किया गया हैं, थाना कोतवाली द्वारा तीसरे प्रकरण मे रनपुर खुर्द मे कार्यवाही करते हुए (01) सद्दाम हुसैन  (02) समरत राम (03) वीरेंद्र कुमार यादव से 2830/-  रुपये जप्त किया गया, थाना कोतवाली द्वारा चौथे प्रकरण मे बुधियाचुआ के पास छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) बैजनाथ सोनी (02) चंदन राजवाड़े (03) अंबिकापुर प्रसाद (04) अरविन्द राजवाड़े (05) अनिल उर्फ़ भूसील (06) शोभनाथ यादव से कुल 1 लाख 22 सौ रुपये जप्त किया गया हैं।



चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम द्वारा* पहले प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए गंगापुर पंचायत भवन के पास छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) मुमताज़ (02) असर्फी (03) सुशील नागेश (04) ज्ञानसाय से कुल 2100/- रुपये जप्त किया गया हैं, चौकी रघुनाथपुर द्वारा दूसरे प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए लमगाँव के पास छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) मंगल साय नागेसिया (02) आशिक राम (03) वीरेंद्र नागेश से कुल 1500/- रुपये जप्त किया गया हैं, चौकी रघुनाथपुर द्वारा तीसरे प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए लमगाँव के पास छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) राजनाथ नागेश (02) बुधराम नागेश (03) बसंत राम से कुल 1800/- रुपये जप्त किया गया हैं, चौकी रघुनाथपुर द्वारा चौथे प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए लमगाँव ग्राउंड के पास छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) मनोहर राम राजवाड़े 02) विकास कुमार सोनी (03) जशपाल रवि से कुल 22500/- रुपये जप्त किया गया हैं, *थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा* कार्यवाही करते हुए गुतुरमा मे छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) भोलू पैकरा (02) आकाश नामदेव (03) अभिमन्यु सिंह से 830/- रुपये जप्त किया गया, थाना सीतापुर द्वारा दूसरे प्रकरण मे कार्यवाही करते हुए केसला मे छापेमार कार्यवाही कर आरोपी (01) सरजू दास (02) धन सिंह से 1105/- रुपये जप्त किया गया, *थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा* हर्राटिकरा मे कार्यवाही करते हुए पहले प्रकरण मे आरोपी (01) बिजेंद्र झरिया (02) तहसील राम (03) राकेश सिदार (04) संदीप दास से 2000/- नगद जप्त किया गया, थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा हर्राटिकरा मे कार्यवाही करते हुए दूसरे प्रकरण मे आरोपी (01) बनाफ़र राम (02) शिबला राम (03) धनेश से 1350/- रुपये नगद जप्त किया गया, *थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा* पहले प्रकरण मे घंघरी नवापारा मे छापेमार कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) दलेश कुमार राजवाड़े (02) शक्ति सिंह (03) प्रेम सिंह मरावी से 1300 नगद जप्त किया गया।

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा* पहले प्रकरण मे लटोरी मे छापेमार कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) राकेश राजवाड़े (02) धीरज यादव (03) लक्ष्मण सिंह (04) पन्नों प्रसाद (05) समयलाल (06) नरेन्द्र सिंह से 19560/-  नगद जप्त किया गया, थाना लखनपुर द्वारा दूसरे प्रकरण मे यादवपारा मे छापेमार कार्यवाही करते हुए (01) जेनवदास (02) कार्तिक कुमार (03) श्यामलाल कश्यप (04) अजन कुमार से 2040 रुपये नगद जप्त किया गया हैं थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा* सलका मे कार्यवाही करते हुए पहले प्रकरण मे आरोपी (01) भगवान दास (02) धरम दास (03) तेज दास (04) आशीष पैकरा से 790/- रुपये नगद जप्त किया गया।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें