
अक्टूबर 22 से नवंबर 4 तक खेला जा रहा ओपन चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट


राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होगा मैच के रेफरी ट्रॉफी विजेता टीम को मिलेगा ₹51,000 का पुरस्कार

उदयपुर, 25 अक्टूबर 2024: सरगुजा और सूरजपुर विस्तार की 24 टीमें नवंबर 4 तक पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसमें 23 मैचों में 360 खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को प्रतिष्ठित ‘पीईकेबी ट्रॉफी’ के साथ ₹51,000 और उपविजेता को ₹31,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। मैच के रेफरी चरचा गांव से राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री जेपी सिंह, अदाणी विद्या मंदिर के खेल शिक्षक श्री संतोष श्रीवास्तव, और शिवनगर खेल समिति के सदस्य श्री भूपी कुमार होंगे। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के लिए सुविधा के साथ साथ खिलाड़ियों की प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में ‘पीईकेबी फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन मंगलवार को वीरनारायण खेल मैदान, परसा में क्षेत्र के मशहूर कर्मा नृत्य की थाप के साथ हुआ। उद्घाटन मैच भटगांव और छापर नाका की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भटगांव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। भटगांव की ओर से जर्सी नंबर 30 पहने दूधनाथ ने दो गोल दागे, जबकि जर्सी नंबर 11 वाले हिम्मत रजवाड़े ने एक गोल किया। छापर नाका की ओर से अनिल ने एक गोल कर अपनी टीम के लिए सम्मानजनक योगदान दिया। जबकि शुक्रवार को नुनेरा बनाम घाटबर्रा और अदाणी स्कूल बनाम खोढरी के बीच मैच खेले गए। जिसमें घाटबर्रा 1-0 से नुनेरा के सामने जित हासिल की, तो वहीं अदाणी स्कूल और खोढ़री के बिच रोमांचक मैच में 4-3 से अदाणी स्कूल जीता। जिसमें पेनाल्टी कॉर्नर शॉट के जरिए अदानी स्कूल के यसवंत कुमार नेती के जोरदार शॉट्स के जरिए यह जीत हासिल हुई।
उद्घाटन समारोह में और मैचों के दौरान ग्रामीण अपने चहेते खिलाड़ियों और टीमों को प्रोत्साहित करते नजर आए। उद्घाटन के मौके पर पीईकेबी खदान के चीफ ऑफ क्लस्टर श्री मनोज कुमार शाही, ग्राम परसा के सरपंच श्री झल्लूराम नेती, उपसरपंच श्री गणेश राम यादव, और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मैच की शुरुआत श्री मनोज शाही ने फुटबॉल को कीक मारकर की।
शनिवार को दो रोमांचक मैच ATYC परसा बनाम लिबगी तथा पार्वतीपुर बनाम मुडगांव के मध्य खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल 28 अक्टूबर से नवंबर 2 के बीच और सेमीफाइनल मैच 3 नवंबर को आयोजित होंगे।
टूर्नामेंट में पूल ए में भटगांव बनाम छापर नाका, चंदननगर बनाम केशगांव, कटिंदा लखनपुर बनाम साल्ही, नुनेरा बनाम घाटबर्रा, ATYC परसा बनाम लिबगी और बीरपुर बनाम चंदनी बिहार की टीमें शामिल हैं, जबकि पूल बी में JFC कुन्नी बनाम गुमगरा, शिवनगर बनाम सलका, अदाणी स्कूल बनाम खोढरी, पार्वतीपुर बनाम मुडगांव, पुलिस टीम बनाम करौदी और CK क्लब राजपुर बनाम परसा A टीम के बीच मुकाबले होंगे।
दूसरे दिन का मुकाबला चंदननगर और केशगांव के बीच खेला जाना था, लेकिन केशगांव की टीम निर्धारित समय पर मैदान में उपस्थित नहीं हो सकी। इस स्थिति में रेफरी ने नियमानुसार चंदननगर की टीम को वॉकओवर देकर अगले चरण में प्रवेश दिया। तीसरे दिन पीईकेबी ट्रॉफी ओपन चैलेंज फुटबॉल मैच में गुरुवार को तीन मैच आयोजित किए गए, जिनमें JFC कुन्नी बनाम गुमगरा, कटिंदा लखनपुर बनाम साल्ही, और शिवनगर बनाम सलका की टीमें आपस में भिड़ीं।
आज के शुरुआती मुकाबले में JFC कुन्नी ने पलटी बाजी तो दूसरे में कटिंदा ने पेनाल्टी शूटआउट में साल्ही को हराया और अंतिम मैच में शिवनगर ने मारी बाजी
गुरुवार को खेले गए फूटबाल मैच में पहला मुकाबला गुमगरा और J.F.C. कुन्नी के बीच खेला गया। J.F.C. कुन्नी ने 1-0 से यह मुकाबला जीता। दूसरा मैच कटिंदा और साल्ही लखनपुर के मध्य खेला गया, जहां दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया, कटिंदा की ओर से शरण सिंह, कपिल सिंह और अनुज ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को विजयी बनाया। जहां

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

