छात्र हित को ध्यान में रखना ही महाविद्यालय का है प्रथम कार्य: रज्जू राम जनभागीदारी समिति
बतौली / सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली के महाविद्यालय में फैली अवस्थाओं को लेकर छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 7 सूत्री मांग पत्र शाला प्रबंधन को दिया जाना था। परंतु प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के अड़ियल रवैया के कारण छात्रों एवं प्राचार्य एवं प्राध्यापको के बीच में संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष रज्जूराम महाविद्यालय परिषद पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया एवं छात्रों का ज्ञापन पत्र लिया गया
। इन बातों को लेकर छात्र थे आंदोलन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय बतौली में आए दिन विभिन्न अवस्थाओं की शिकायत आती हैं कक्षाओं में बिजली एवं पंखे की प्रॉपर व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय कैंपस में खेल का मैदान नहीं है। छात्रों के लिए खेल की सामग्री उपलब्ध नहीं है। शौचालय से अत्यंत दुर्गंध आती है। महाविद्यालय की पुताई कई वर्षों से नहीं की गई है। कक्षाओं का सही ढंग से संचालन नहीं होता है। कंप्यूटर शिक्षा के लिए महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। प्राध्यापकों के द्वारा छात्रों को विभिन्न बातों को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। महाविद्यालय में लैब है परंतु प्रैक्टिकल की परीक्षा शेड्यूल के अनुरूप नहीं कराई जाती है।
जन भागीदारी समिति की बैठक कर छात्रों की विभिन्न मांगों को पूर्ण की गई : बतौली महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के रज्जू राम ने बताया कि छात्रों के द्वारा सात सूत्री मांग पत्र उन्हें आज सौंपा गया था। सभी मांगों को जन भागीदारी समिति के सदस्यों के समक्ष रखा गया था जिसमें छात्रों के विभिन मांगे जैसे कक्षाओं में बिजली एवं पंखे की व्यवस्था, शौचालय की स्वच्छता, महाविद्यालय की पुताई, कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था, रोजगार समाचार पत्र की उपलब्धता। इन मांगों को आज इस बैठक में प्रमुखता से रखते हुए पूर्ण कर दी गई है। एवं अन्य मांगों को लेकर शाला प्रबंधन के द्वारा ठोस कार्यवाही की जा रही।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ