सीतापुर / सीतापुर विधानसभा के मैनपाट विकाश खण्ड के शासकीय हाई स्कूल कतकालो में व्याख्याता के पद में पदस्थ श्रीमती अंजना कुजूर को आज सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी का निज सहायक नियुक्त किया है,,
श्रीमती अंजना कुजूर अब से सीतापुर
विधायक के निज सहायक के रूप में कार्य करेंगी,,
अभी तक सीतापुर विधायक के लिए शासन द्वारा निज सहायक नियुक्त नहीं किया गया था,,
पर अब व्याख्याता श्रीमती अंजना कुजूर
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की निज सचिव के रूप में नियुक्त हुई हैं,
श्रीमती अंजना कुजूर आदिवासी समाज से है जिन्हें सरगुजा कलेक्टर महोदय ने यह मौक़ा दिया है साथ ही
इनकी नियुक्ति आज आदेश जारी हो गई है,
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ