Search
Close this search box.

जीवन में शिक्षा उतना ही महत्व रखता है जितना की अंधेरी रात में दीपक : रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जीवन में शिक्षा उतना ही महत्व रखता है जितना की अंधेरी रात में दीपक ,,

यदि आपकी  शिक्षा सही है, तो जीवन में आप हमेशा सार्थक निर्णय लेने का प्रयास करेंगे,
इस लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को विशेष महत्व दिया जा रहा है,,
शिक्षण संस्थाएं चाहे सरकारी हो चाहे प्राइवेट सभी का व्यवस्थित रहना बहुत जरूरी है,
विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने अपने विधानसभा सीतापुर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का बैठक पहले ही ले लिए है,
और उन्होंने उन्हें शिक्षा को लेकर, विद्यालय  प्रांगण के साफ सफाई को लेकर ,और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिया है,,
अब सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के व्यवस्थापकों, प्राचार्यों, शिक्षकों एवं संस्था के अन्य कर्मचारियों का बैठक ले रहे हैं ,,
अभी तक उन्होंने सीतापुर विकासखंड बतौली विकासखंड में संचालित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों,का बैठक लिया है,
और उनसे अनेक विषयों को लेकर चर्चा भी की है,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने प्राइवेट शिक्षण संस्थान के शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा है कि
आप के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अनुशासित करें,
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाए,और
उसका निर्वहन करावे,
बच्चों के बोलचाल, उनके कपड़े पहनने का सलीका ,उनके बाल की कटिंग,सभी व्यवस्थित एवं अनुशासित होना चाहिए,


स्कूल ड्रेस पहन कर जो बच्चे बाहर घूमते हैं उनके ऊपर भी आपको ध्यान रखने की जरूरत है,
बच्चों को पाठ्य पुस्तक के साथ नैतिक शिक्षा और व्यावहारिक शिक्षा  देने की आवश्यकता है,
बच्चों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसलिए यहां के भौगोलिक, प्रशासनिक, राजनैतिक एवम सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान करें,,
इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी,
उन्होनें कहा
आप समय समय पर अभिभावक मीटिंग का आयोजन करते हुए , बच्चों के मातापिता को बच्चों के स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करे,ताकि बच्चों के अभिभावक इस पर ध्यान दें,,
शिक्षण संस्था के परिसर में वृक्षारोपण को महत्व दें,
और परिसर की नियमित साफ सफाई कराते रहे,
बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था करें,
सभी स्कूलों में आगजनी से सुरक्षा के लिए अग्नि समन यंत्र लगावे,
स्कूलों में बच्चों को लाने औरले जाने के लिए प्रयोग की जाने वाली वाहनों के रखरखाव पर ध्यान दें और उसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो,
वाहनों की कागजात से लेकर, गाड़ी का हर चीज व्यवस्थित होनी चाहिए,
जो बच्चे नाबालिक है,जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, या
क्षमता से अधिक वाहन में सवार होकर स्कूल  आते हैं उन पर भी कंट्रोल करे,

स्कूलों में व्यवस्थित बाथरूम होना चाहिए और उसकी नियमित साफ-सफाई भी होनी चाहिए,
समय-समय पर स्कूल के टीचिंग स्टाफ एवं नॉन टीचिंग एवं अन्य  स्टाफ का प्रशिक्षण होना चाहिए,इसकी व्यवस्था करें,
आगे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कहा कि
स्कूल में बच्चों को प्रदान करने वाली पुस्तकों एवम पाठ्य सामग्री के मूल्य में पारदर्शिता होनी चाहिए,
स्कूल द्वारा बच्चों से ली जाने वाले सभी फीस में पारदर्शिता होनी चाहिए
इसके लिए संस्था में चार्ट लगावे ताकि सभी लोगों को इसकी जानकारी रहे,,
अभिभावक को बच्चो के पाठ्य सामग्री स्कूल से लेने पर 15 % छूट देने का प्रावधान बनावे,
इन सब बातों को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने,
प्राइवेट स्कूलों के व्यवस्थापक एवं टीचरों से बात की,,
जिसपर प्राइवेट स्कूलों के व्यवस्थापक एवं टीचरों ने अपनी सहमति प्रदान की है,
वहीं विधायक जी द्वारा सुझाव मांगने पर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के व्यवस्थापकों ने कहा कि
हम चाहते हैं कि जो सुविधा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रदान की जाती है वह सुविधा हमारे संस्था में पढ़ने वाले बच्चों को भी प्रदान की जाए,,
जिसमें
बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन,
सरस्वती साइकिल वितरण योजना,
बालिका प्रोत्साहन योजना,
टीएमसी खरीदी हेतु अनुदान राशि प्रदान करने,
जैसी मांगों को विधायक जी के पास रखा जिसपर विधायक जी ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है,

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें