Search
Close this search box.

शासकीय ग्रंथालय के जीर्णोद्धार और डिजिटलिकरण के लिए आरआरवीयूएनएल ने की वित्तीय सहायता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




कलेक्टर के सीएसआर निधि में जमा कराई गई रुपये 20 लाख की राशि


अम्बिकापुर; 24 अगस्त 2024: सरगुजा के जिला मुख्यालय में शासकीय ग्रंथालय के जीर्णोद्धार के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह राशि आरआरवीयूएनएल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कलेक्टर सरगुजा के सीएसआर निधि में बुधवार 21 अगस्त 2024 को जमा करायी गई। जिसका उपयोग ग्रंथालय के मरम्मत कार्य और डिजिटलिकरण के लिए किया जाएगा। ज्ञात हो कि आरआरवीयूएनएल द्वारा सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में परसा ईस्ट केते बासेन (पीईकेबी) कोयला खदान में खनन का जिम्मा अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के नेचुरल रिसोर्सेस डिवीजन को दिया गया है। अतः आरआरवीयूएनएल की ओर से अदाणी इन्टरप्राइसेस के वरिष्ठ प्रबंधक इन्द्र कुमार राय और अनित शाह ने शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर श्री संदीपन विलास भोसकर से सौजन्य मुलाकात कर जमा की गई राशि का प्रतिरूपी चेक, प्रतीक स्वरूप प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संदीपन ने आरआरवीयूएनएल को धन्यवाद देते हुए बताया कि शासकीय ग्रंथालय की मरम्मत का कार्य पूर्ण करते हुए इसे पूर्णतः डिजिटल लाइब्रेरी में बदलने की तैयारी की जा रही है। असल में सरगुजा संभाग में अम्बिकापुर का जिला ग्रंथालय सबसे बड़ा ग्रंथालय है किन्तु कई सालों पुराना भवन होने के कारण यह जर्जर हो चुका है। जिसके जीर्णोद्धार के लिए आरआरवीयूएनएल ने यह पहल की है।



उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की पीईकेबी कोयला खदान को कोल मंत्रालय द्वारा विगत पाँच वर्षों से लगातार 5 सितारा सम्मान से नवाजा जा रहा है। यह सम्मान पीईकेबी खदान में पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षात्मक मानकों के साथ साथ आसपास के ग्रामों में चलाए जा रहे सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। जिसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में जिले के सुदूर आदिवासी अंचल में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूल अदाणी विद्या मंदिर में पढ़ने वाले सभी 1000 से अधिक विद्यार्थीयों को टैब व स्मार्ट क्लासेस से सुसज्जित निःशुल्क पढ़ाई कराई जाती है साथ ही नाश्ता, खाना, किताब कॉपी, स्कूल बैग, स्कूल यूनिफॉर्म, जूते इत्यादि भी मुफ्त में दिए जाते हैं। यही नहीं, स्कूल में भोजन पकाने और परोसने का कार्य भी ऐसी महिलाओं के समूह द्वारा किया जाता है, जिनके बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। वहीं स्थानीय युवाओं को जेईई व नीट जैसी परीक्षा की तैयारी भी ऑनलाइन के द्वारा प्रसिद्ध कोचिंग के शिक्षकों से जोड़कर कराई जाती है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें