Search
Close this search box.

एन माही फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता मोहित साहू की फिल्म गुईयां 2, प्रदेश के 59 सिनेमाघरों में 2 मई को होगी रिलीज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



रायपुर। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित गुईयाँ के अपार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयाँ -2 शुक्रवार 2 मई को पूरे प्रदेश के 59 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म समाज की ताकत और देश का भविष्य युवाओं के नशे  के मकड़जाल में फंसे होने की सच्ची और कड़वी दास्तां कहती है, जिसका भंडाफोड़ फिल्म में ऐसे करेक्टर्स करते हैं जो  छत्तीसगढ़ी फिल्म के स्टार्स, कलाकार हैं। जिसमें छालीवुड के स्टार अमलेश नागेश, दिलेश साहू, प्रकाश अवस्थी,  अनिकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल जैसे कलाकर महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। फूल एक्शन पैक्ड फिल्म के रूप अपनी अलग पहचान बनाने आ जा रहे इस फिल्म को देखकर इसका लुत्फ छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को उठाना चहिए।

एक्शन में सबसे अधिक समय लगा

निर्माता मोहित साहू ने बताया कि गुईयाँ- 2 की शूटिंग नवा रायपुर, रायपुर, गरियाबंद जिले के कामराज गाँव सहित आसपास के क्षेत्र में हुआ है। फिल्म को बनने में 60 दिन का समय लगा। सबसे ज्यादा समय एक्शन को शूट करते हुए 25 दिन लग गए। फिल्म रिलीज़ से पहले ही गाने हिट हो चुके हैं। इसमें 5 गाने है जो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

युवाओं को अपनी जद में ले रहा नशे की लत

इस फिल्म के निर्देशक एवं अभिनेता अमलेश नागेश कहते है कि गुईयाँ- 2 की कहानी  सच्चाई बया करती है कि शहर से लेकर गांव तक युवा पीढ़ी को नशे की लत तेजी से अपने गिरफ्त में ले रहा है। किशोर व युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, यह महज शराब, गुटखा, सिगरेट तक ही नहीं बल्कि गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर व चरस तक पहुंच चुका है। सबसे अधिक ब्राउन शुगर का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रही है। नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस फिल्म के माध्यम मैने कैसे  लोगों को जागरूक किया है। फिल्म देखकर आप सभी दर्शकों को बता है।

ये है टीम गुईयां- 2

कलाकार- अमलेश नागेश, प्रकाश अवस्थी, दिलेश साहू, जीत शर्मा, अनिकृति चौहान, दीक्षा जायसवाल, ओ.पी. एक्टर पप्पू चंद्राकर, मोहित जोशी, अमित गोस्वामी, धर्मेन्द्र चौबे, भुवन साहू, अदिति महंत, आर. मास्टर, प्रोड्यूसर- मोहित साहू, को प्रोड्यूसर- गजेन्द्र देवांगन, डायरेक्टर- अमलेश नागेश एवं रजत सिंह राजपूत, डीओपी रजत सिंह- राजपूत, लेखक- मोहित साहू एवं ललित शर्मा, कोरियोग्राफर- चंदन दीप, डॉस ग्रुप- कामदेव, एक्शन डिज़ाइन- मोहित साहू, एक्शन मास्टर- सतीश अन्ना, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, बीजीएम- मनोहर यादव एवं डी. हमिंग वर्ल्ड मुम्बई, मेकअप- कांता नायक, गायक- सुनील सोनी मोनिका वर्मा अनुराग शर्मा एवं तोषांत कुमार,  गीत- मोनिका वर्मा एवं ओमी स्टाइलो, संगीत- मोनिका वर्मा तोषांत कुमार एवं ओमी स्टाइलो, पोस्टर डिज़ाइन- मंडल ग्राफिक्स, फाइटर टीम- आनंद साहू, यू ट्यूब हेंडल- अशोक हियाल, पीआरओ- विक्रम साहू, इंस्टाग्राम लीडर- अंकित कुशवाहा शामिल हैं।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें