

(बतौली ) सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली के बोदा स्थित सेंट यूजीन हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा जयंती मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर उनकी वंदना की गई , तत्पश्चात उपस्थित गुरुजनों का छात्रों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया , तत्पश्चात गुरु जन के द्वारा छात्रों को आशीर्वाद दिया गया।


इस अवसर पर छात्रों ने सामूहिक गान एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

स्कूली छात्राओं के द्वारा चंदन का टीका लगाकर गुरु जनों से आशीर्वाद लिया। “इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तथा अपने गुरु जनों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव रखते हुए सदैव उनके आज्ञाओं का पालन करना चाहिए। साथी उन्होंने शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि उन्हें भी अपने छात्रों के प्रति स्नेह एवं मातृत्व की भावना रखनी चाहिए”।

Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

