Search
Close this search box.

नल जल योजना में ठेकेदार की मनमानी बिना टंकी बनाये भरी बरसात में सड़क के साइड सोल्डर को खोदा लोग हालाकान क्षेत्र में  अब भी ग्रामीण जन पानी को तरसे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




बतौली / सरगुजा के बतौली विकासखंड में नल जल योजना सफेद हाथी साबीत हो रहा है करोड़ो के कार्य में ठेकेदार मालामाल हो रहे है और केंद्रीय सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने के कगार में है
जहाँ ठेकेदार की  मनमानी जारी है

गौरतलब है की विकासखंड बतौली में पिछले तीन वर्षों से नल जल योजना के कार्य जोरों पर है लेकिन बड़ी विडंबना की बात है कि नल जल योजना में  केन्द्रीय शासन द्वारा करोड़ो की राशि पानी की तरह खर्च की गयी है और की जा रही है लेकिन जमीनी स्तर की हकीकत  ही कुछ और  बयां कर रहा है जहाँ भरी बरसात में भी ग्रामीण जन प्यासे है। और पेयजल हेतु तरस रहे है



अधिकारी ठेकोदारो पर मेहरबान
अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि ठेकेदारो दवारा कही टंकी बनाया गया है तो कहीं टंकी अधूरी है, तो कहीं चबूतरा निर्माण कर पानी स्टैंड लगाया गया है तो कही नल जल योजना का कोरम पुरा करने भरी बरसात में बिना टंकी का निर्माण किये पाईप बिछाने सड़क के साइड सोल्डर को खोद डाला गया है तो कही करोड़ो की राशि खर्च कर नल जल योजना शुरू करने के बावजुद पानी नहीं निकल रहा है कुल मिलाकर नल योजना जो केन्द्रीय शासन की  महत्वाकांक्षी एव जनकल्याणकारी योजना सही  मॉनिटरिंग के अभाव में क्षेत्रवासियों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।



सड़क के साइड सोल्डर को खोदने विभाग से लेनी पड़ती है अनुमति
नल जल योजना में नियमों की धज्जिया  खुलेआम उड़ाई  जा रही है   प्रधानमंत्री सड़क या राज्य हाईवे सड़क की खुदाई  बिना अनुमति के ठेकेदारो द्वारा खोद दी गई 
ताजा मामला ग्राम पंचायत घोघरा में बिना टंकी का निर्माण किये ही ठेकेदार द्वारा राज्य हाईवे और प्रधानमंत्री सड़क को  खोद डाला गया है
*इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ निखिल लकड़ा ने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा सड़क खुदाई का परमिशन नहीं लिया गया है जांच उपरांत विभाग के ऊपर कारवाई की जाएगी*


*नल जल योजना बना शो पीस*



आज बतौली- विकासखंड के पोकसरी , सुवारपारा, बासेन, खड़धोवा, देवरी, घोघरा, मंगारी, कपाटबहरी, बालमपुर, मानपुर, शिलमा,बिलासपुर, सहित कई ग्राम पंचायत में नल जल योजना नाम का रह गया है।  बस विकासखंड के बतौली, कुनकुरी, और गोविंदपुर में नल जल योजना शुरू की जा सकी है बाकी जगहो मे निर्माणधिन है

बरसात के मौसम में भी पानी के लिए ग्रामीण जन तरस रहे है

पूरे बतौली- ब्लॉक में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या तो थी ही लेकिन बरसात के मौसम में भी ग्रामीणजन पानी को तरस रहे है  जमीनी स्तर पर अब भी कई हैंडपप खराब है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है।  सेदम उराँवपारा का हैंडपप, आगनबाड़ी का हैंडपप, ग्राम सल्याडीह स्कूल का हैंडपप, ग्राम बासेन के खालपारा पथरई का हैंडपप, सहित कई हैंडपप खराब है।

सौर ऊर्जा से संचालित हैंडपप में भी ग्रामीणों को घंटो पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है खास कर बरसात के मौसम में  सोलर ऊर्जा से संचालित पंप खासी परेसानी होती है।

इस सम्बन्ध  बतौली पी च ई  अधिकारी  कपिल वर्मा ने बताया कि जहां-जहां खराब हैंड पंप  है वहाँ सुधार की जा रही है बतौली- ब्लॉक में सभी जगहों नल जल योजना के कार्य किये जाएंगे शासन कि यह महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर घर जल पहुँचाने का निश्चय किया गया है जिसके अंतर्गत कार्य में लेटलतीफी हो रही है कही राशि की समस्या  से छोटे ठेकेदारो को परेशानी हो रही है बाकी जगहों पर कार्य  अग्रसर है

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें