Search
Close this search box.

नगर बतौली के बरपारा स्थित हनुमान मंदिर में धूमधाम से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बतौली / नगर बतौली के बरपारा स्थित में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड कीर्तन के उपरांत नगर में झंडा फेरी निकाली गई। इस दौरान जमकर झमाझम बारिश हुई।

आस्था का बना केंद्र, हर वर्ष झंडा फेरी के दौरान होती है झमाझम बारिश : बीते कई वर्षों से लगातार अखंड कीर्तन के उपरांत नगर में झंडा फेरी का आयोजन किया जाता है। इसे आस्था का विषय कहे या भगवान का चमत्कार अखंड कीर्तन शुरू होने से उपरांत कई दिनों तक बारिश नहीं होती है परंतु जब भी अखंड कीर्तन समाप्त होकर नगर में झंडा फेरी निकाली जाती है तो नगर में होती है छम छम बारिश यह केवल एक बार नहीं बीते कई वर्षों से लगातार देखने को यह मिला है  कि क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बारिश नहीं होती परंतु जब भी अखंड कीर्तन के उपरांत नगर में झंडा पहरी निकल जाती है तो जोरदार बारिश होने लगती है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें