मैनपाट / बतौली में बाल ना कटवाने की वजह से शिक्षक ने छात्र को गाली देने के बाद अब मैनपाट में एक मामला प्रकाश में आया है। यूनिफॉर्म पहनकर न आने पर प्रिंसिपल ने छात्र की कर दी जमकर पिटाई। पिटाई से आहत छात्रा ने परिजनों से की प्रिंसिपल की शिकायत।
एक दिन पहले हुआ था एडमिशन : मैनपाट में रहने वाले छात्र विनोद यादव पिता कमलेश्वर यादव का एडमिशन हाल ही में मैनपाट हाई स्कूल में कराया गया था। एडमिशन के बाद यूनिफॉर्म ना होने की बात परिजनों के द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल को बताया गया था फिर भी प्रिंसिपल ने कहा छात्र को पढ़ाई के लिए स्कूल में भेजें।
यूनिफॉर्म सिलाई के लिए दर्जी को दिया गया है कपड़ा: पिटाई से आहत छात्र के परिजनों में बताएं छात्र का एडमिशन हाल ही में मैनपाट हाई स्कूल में कराया गया है छात्र की नई यूनिफॉर्म के लिए दर्जी को कपड़ा दिया गया है कुछ ही दिनों में यूनिफार्म सिलचर दर्जीके द्वारा दे दिया जाएगा। के बाद छात्र विनोद लगातार यूनिफॉर्म में ही स्कूल जाएगा।
जांच उपरांत की जाएगी मामले में ठोस कार्रवाई : डीईओ ” छात्र की पिटाई के संबंध में जानकारी आपके माध्यम से मुझे अभी हुई है। इस तरह से किसी भी छात्र के साथ करना एकदम गलत है। मैं तत्काल स्कूल प्रबंधन से संपूर्ण मामले की जानकारी लेता हूं तत्पश्चात यदि घटना सत्य पाई जाती है तो दोषियों के ऊपर ठोस कार्यवाही की जाएगी”
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ