बतौली / बतौली विकासखंड के बेलकोट एवं झरगांव संकुल केन्द्र में दिनांक 19.7.2024 को संकुल केंद्र बेलकोटा एवं झरगवां का संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का उल्लास पूर्वक आयोजन संकुल केंद्र बेलकोटा में किया गया । कार्यक्रम श्री आशीष गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं श्री शर्मा जी एपीसी समग्र शिक्षा अ.पुर, श्री शरद चंद्र मेषपाल बी ई ओ बतौली , श्रीमति इंदु तिर्की ए बी ई ओ, श्री महेश ठाकुर बीआरसी , श्री जयंत सरपंच प्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सुश्री मधुलिका दास संकुल प्राचार्य , श्री परविंद गुप्ता संकुल समन्वयक, श्री अभय गुप्ता संकुल समन्वयक, श्री लव गुप्ता सीएसी, श्री प्रशांत गुप्ता सीएसी , श्री अजय लकड़ा सीएसी एवं दोनों संकुल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पूजन अर्चन किया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का नृत्य के साथ प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मिडिल स्कूल बैगापारा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही हाई स्कूल बेलकोटा के बच्चों द्वारा स्थानीय सरगुजिया कर्मा गीत की नृत्य के साथ प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के मुख्य सोपान में नवप्रवेशी बच्चों का अभिनंदन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर , पुष्प गुच्छ भेंट कर, मिष्ठान खिलाकर साथ ही उन्हें पुस्तक ,कॉपी पेंसिल, पेन देकर किया गया , सभी नवप्रवेशी बच्चे काफी उत्साहित नज़र आए।
कार्यक्रम को संकुल प्रभारी सुश्री मधुलिका दास , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मेषपाल जी , एपीसी श्री शर्मा जी एवं श्री आशीष गुप्ता के द्वारा संबोधित किया गया , एपीसी श्री शर्मा सर के द्वारा जहां संबोधन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला गया कि वह हमेशा देने का कार्य करता है वह अपने लिए कुछ नहीं रखता, नित्य बच्चों को ज्ञान बांटता है , वहीं बी ई ओ श्री मेषपाल सर के द्वारा शिक्षकों से विद्यालय में पूरे समय उपस्थित रहकर मनोयोग से बच्चों को नैतिक , व्यवहारिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही गई । श्री आशीष गुप्ता के द्वारा भी शिक्षा पर प्रकाश डाला गया एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया । प्राचार्य मैम के द्वारा सभी आगंतुकों को अपना अमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री परविंद कुमार गुप्ता संकुल समन्वयक के द्वारा किया गया ।
अंत में आभार प्रदर्शन श्री मनोहर सिंह पैकरा व्याख्याता के द्वारा बच्चों को विद्यालय आने पर सुंदर सरगुजिया गीत प्रस्तुत कर किया गया ।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ