बतौली / सरगुजा जिले के अंतर्गत विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत मंजा की प्राथमिक शाला स्कूल प्रांगण के बीच में कुआं स्थित है। जिसके कारण स्कूल के प्रधान पाठक एवं शिक्षक किसी भी दुर्घटना को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल प्रांगण में खेल नहीं पा रहे हैं।
कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को किया सूचित बच्चों की सुरक्षा से संबंधित चिंता को व्यक्त करते हुए प्रधान पाठक तेजबल पैकरा ने बताया कि उनके द्वारा सरपंच सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं सरगुजा कलेक्टर के समक्ष कई बार गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक इस समस्या से समाधान नहीं मिल पाया है।
आम रास्ता होने की वजह से सुरक्षा घेरा नहीं बन सकता : प्रधान पाठक ने बताया कि यह एक वैकल्पिक आने-जाने का रास्ता है जिसकी वजह से कई बार उनके द्वारा घेरा कराया गया परंतु वहां से होकर जाने वाले ट्रैक्टर की वजह से जो वैकल्पिक घेराव नहीं किया जाता है। वह बार-बार खोल दिया जाता है जिसके कारण बच्चे कुएं के आसपास घूमने लगते हैं। इस वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
कुआं की गहराई 30 फीट बरसों पुरानी है यह कुआं : प्रधान अध्यापक ने बताया कि कुआं की गहराई तकरीबन 30 फिट है और इसमें तकरीबन वर्तमान समय में 5 से 7 फीट तक पानी है यदि किसी कारण से कोई दुर्घटना होती है तो अत्यधिक झाड़ एवं गहराई की वजह से जानकारी हो पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर जहरीले सांप भी देखे गए हैं।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ