● भूपदेवपुर थाने में सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना को दी गई सम्मान पूर्वक विदाई*…..
*30 जून, रायगढ* । आज दिनांक 30/06/2024 को थाना भूपदेवपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना तथा रक्षित केन्द्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक दौलत सिदार, आरक्षक फुलजेंस एक्का अपनी आधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर जिला पुलिस रायगढ़ से सेवानिवृत हुए । थाना भूपदेवपुर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक सीताराम ध्रुव तथा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा शॉल श्रीफल से श्री बालकृष्ण डनसेना का सम्मान कर उन्हें आगे स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दिया गया । सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना थाना चक्रधरनगर, कोतवाली, सारंगढ़, यातायात रायगढ़, भूपदेवपुर में अपनी सेवाएं दिए हैं, मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे सभी के चाहते थे । इस दौरान उनके साथी स्टाफ ने भावभीनी विदाई देते उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।
भूपदेवपुर थाने में सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक बालकृष्ण डनसेना को दी गई सम्मान पूर्वक विदाई*…..
- Pooja Jaiswal
- June 30, 2024
- 7:00 pm
- No Comments