Search
Close this search box.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*भ्रष्टाचार मे दोषी रोशन शरफ को सीईओ जनपद गौरेला का संरक्षण, दिखावे के लिए निकल रहे नोटिस*

जीपीएम/गौरेला : लोकपाल द्वारा जिले में लगातार 3 बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया गया है जिसमे एक मामला सेमरा ग्राम से जुड़ा है सेमरा ग्राम पंचायत में दोषी रोशन शरफ, गजमति भानु, राम सिंह द्वारा जिला प्रशासन के नाक के नीचे एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जिसकी शिकायत सेमरा ग्राम वासियों द्वारा की गई थी जिसपर लोकपाल द्वारा विधिवत जांच करते हुए मुख्य दोषी रोशन सराफ को बनाया था साथ ही वसूली हेतु अनुसंशा भी करी थी लेकिन सीईओ जनपद पंचायत गौरेला की महारबानी से आज दिनांक तक दोषियों को आजाद घुमाया जा रहा है जिसे सीधे तौर पर जिला प्रशासन की नाकामी मान सकते है आज लगभग 2 माह होने मे आ रहा है
लेकिन वसुली का कोई पता नहीं। जिससे साफ तौर पर दोषियों को संरक्षण देना नजर आ रहा है साथ ही जानकारी मांगने पर आचार संहिता का हवाला दिया जाता है

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें