Search
Close this search box.

दो अलग अलग जगहों में गिरी आकाशीय बिजली ” एक महिला की मौत”एक पहाड़ी कोरवा महिला भी शामिल, स्तिथि गंभीर रेफर की तैयारी…..सन्ना थाना क्षेत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अनिल कुमार यादव का रिपोर्ट

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में आज दोपहर 4 बजे तेज बारिश व आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है वहीं एक महिला घायल है जिसे इलाज हेतु 108 के माध्यम से सन्ना अस्पताल भेजा गया है

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 4 बजे की बताई जा रही है मृतिका सन्ना थाना क्षेत्र के कोदो पारा पंचायत अंतर्गत बिसोडी निवासी सुंडई बाई उम्र करीब 30 वर्ष गांव में हो मिर्च तोड़ने गई थी उसी दौरान लगभग 4 बजे बारिश को देखते हुए अपने घर जाने लगी उसी बीच रास्ते में अचानक बारिश के दौरान बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है ।

वहीं दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के चंदू पाठ (बलादर) निवासी चूकी कोरवा पति रूदा कोरवा अपने घर में थे उसी दौरान लगभग 4 बजे ही अचानक बिजली गिरने से वह झुलस गई जिसे आनन फानन में 108 के माध्यम से सन्ना अस्पताल भेजा गया है । वहीं डॉक्टरों ने बताया की महिला की स्तिथि बेहद हो नाजुक है, उसे रेफर करने की कागजी कार्यवाही की जा रही है ।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें