Search
Close this search box.

दारूबाज पटवारी को सीतापुर विधायक ने सस्पेंड करने का दिया आदेश ,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



मामला सीतापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटला का है जहां के पटवारी को अपने काम में लापरवाही और ऑन ड्यूटी दारू पीकर उपस्थित रहने के लिए सीतापुर विधायक ने पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिये है,,
मामला आज का है जहां ग्राम पंचायत पेटला ,हल्का नंबर 17 के पटवारी ईश्वर दास बखला लगातार अपने काम में लापरवाही करता था,और हमेशा दारू पीकर काम में आता था,,
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो से की थी ,
जब सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी उस पटवारी से मुलाकात किए तब पटवारी आन ड्यूटी दारू पीकर उपस्थित था,,
ग्रामीणों की शिकायत एवम लापरवाही पूर्वक आन ड्यूटी, दारू पीकर के सीतापुर  विधायक रामकुमार टोप्पो के सामने उपस्थित होने पर उन्होंने तत्काल पटवारी को प्रभाव से हटाने और सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं
वह लगातार ग्रामीणों को परेशान करता था और ग्रामीणों से पैसे लेने की भी बात सामने आ रही है,,
बाइट
रवि राही, SDM sitapur

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें