Search
Close this search box.

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंबिकापुर :  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी व लाइवलीहुड महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता उपस्थित हुए, विशिष्ट अतिथि श्री एम सिद्धकी निर्देशक जन शिक्षण संस्थान ,मुख्य वक्ता श्रीमती अमृता जायसवाल गायत्री परिवार , श्रीमती पूनम जयसवाल गायत्री परिवार , साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा , कार्यक्रम अधिकारी  श्रीमती रानी रजक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवम् रा से यो के स्वयं सेवको  की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथि का स्वागत श्रीफल ,तिलक, बैच व जीवंत पौधा माता तुलसी के द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में प्राचार्य के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक जी के निर्देशन में इस दिवस पर जल ही जीवन है वृक्ष लगाओ जैसे गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसके पश्चात मुख्य वक्ता श्रीमती पूनम जायसवाल जी ने बताया कि आज का देश युवाओं का है इसलिए अब पूरी बाग दौड़ युवाओं पर है आज पशु पक्षी सभी के घरों को हम उजाड़ दे रहे है ऐसी स्थिति में वो कहा जाएंगे हम अपने घर को बनाते जा रहे है और पर्यावरण को नष्ट करते जा रहे है ऐसी हरे भरे स्थानों को हम मरुस्थल न बना कर उसमे पोधे लगाए ताकि पशु पक्षी सभी को अपना आवास मिल सके और हम भी भीषण गर्मी का शिकार न हो ।इसके पश्चात्य श्रीमती अमृता जायसवाल जी ने पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरुक होने की बात करते हुए बताई की अपने घरों के वेस्ट मैटेरियल के द्वारा पौधा को खाद्य दे कर उसे आगे के लिए सुरक्षित करेंगे और जल को भी किसी  स्थान पर जमा कर रखे , समस्त स्वयं सेवको को घरों में धनियां, पुदीना, तुलसी, छोटे छोटे गमले या खराब बोटल में पौधे को लगाने की अपील की । इसके साथ ही आज भीषण गर्मी को देखते हुए पुदीना, आम, इन सबका सेवन करे और जो गर्मी में पौधे होते है उनके बीज को सुखा कर मिट्टी में लपेट कर रखे और किसी स्थान पर इसे लगाए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखे और साथ ही घरों के प्रत्येक सदस्यों के जन्मदिन , शालगीरा में हर किसी को एक पौधा भेट करे और उन्हें लगाने को और उसकी देख रेख करने को कहे ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि एम. सिद्धकी जी ने कहा कि भीषण गर्मी का अहसास सभी को है परंतु उसके निवारण हेतु लोग पौधा न लगा कर एसी, कूलर, लेने की व्यवस्था में लगे रहते है , ऐसा कर हम सब पर्यावरण को नुकसान ही पहुंचा रहे है इसके स्थान पर प्रत्येक व्यक्ति को एक एक अपने नाम का पौधा लगाना चाहिए और उसकी देख भाल स्वयं करनी चाहिए ताकि आज की जो परिस्थिति है वो भविष्य में न आए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री गिरीश गुप्ता जी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने बताया की प्रतिवर्ष सम्पूर्ण विश्व में 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय पर्व है जिसे  करीब 100 से अधिक देशों में इसे एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है ।

इस दिन कोई स्थानों पर लोग विभिन्न प्रकार के सुंदर , हवादार, फलदार, वृक्ष को लगाते है और खूबसूरत तरीके से सजा कर प्रतियोगिता करते है ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो इसके साथ हम सब सामने कई प्रकार की चुनौतियां जैसे जलवायु असंतुलन व प्रदुषण  के नुकसान के बारे में जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रध्दा मिश्रा के द्वारा अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्होंने इतने अच्छे तरीके से विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में  को बताया  साथ ही इस दिवस को प्रकृति की रक्षा और पुनर्स्थापन, प्रकृति के साथ समृद्धि, लाभ को निष्पक्ष रूप से साझा करने और प्रकृति के लिए निवेश और सहयोग करने के लिए गति बनाए रखने का एक सही अवसर बताया। साथ सभी स्वयं सेवकों को पांच पौधे लगाने को कहा ताकि हम पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना सहयोग देंगे। सरगुजा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब इतनी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है इसे रोकने के लिए हम सभी को पौधा लाना जरूरी है । कार्यक्रम के अंतिम में समस्त अतिथि , शिक्षकगण  एवम् स्वयंसेवकों के द्वारा एक एक पौधा लगाया गया ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सुनहरा हरा भरा कल देखने को मिले । इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , विशिष्ठ अतिथि , प्राचार्य के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को प्रगति पत्र को दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रध्दा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक, शैक्षणिक कर्मचारी श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती प्रियलता जायसवाल, श्री मिथलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती प्रीति साहू ,श्रीमती स्वाति शर्मा, सुश्री अर्चना सोनवानी,अशैक्षणिक कर्मचारी श्रीमती गोल्डन सिंह, नितेश कुमार यादव की उपस्थिति रही।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें