Search
Close this search box.

पत्रकार सत्यजीत घोष व उसके दो सहयोगियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के मामले में एफआईआर दर्ज ,  बदनाम करने के मंसूबे से महीनों से कर रहें थे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जहां शहर के नामी कारोबारी एवं हर्ष न्यूज एंड केबल सर्विस के डायरेक्टर सुशील मित्तल द्वारा शहर के पत्रकार सत्यजीत घोष एवं उसके दो सहयोगियों (एक महिला व एक पुरुष) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने के मामले में आईपीसी की धारा 384 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाया गया है।

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
पत्रकार सत्यजीत घोष लगातर सोशल मीडिया में
रिपोर्टकर्ता सुशील मित्तल का बयान मै छत्तीसगढ़ नेटवर्क नामक फर्म का प्रोपाईटर होकर केबल कनेक्शन का व्यवसाय करता हूं, गौरी शंकर मंदिर रोड रायगढ़ स्थित ग्लेक्सी माल का संचालन करने वाली भागीदारी फर्म मां वैष्णव प्रोजेक्ट रायगढ़ का भी भागीदार हूं, कि दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को सत्यजीत घोष एवं साथ में महिला एवं पुरूष मल स्थित कार्यालय में आये एवं मुझे बताये कि वह छत्तीसगढ़ नाउ नामक यू ट्युब चैनल के माध्यम से लोकल समाचार का प्रसारण करते है तथा ग्लेक्सी माल का विज्ञापन अपने यू ट्युब चैनल के माध्यम से करना चाहते हैं, जिसके एवज में मुझसे 5000 रूपये कि मांग की गई, मेरे द्वारा उन्हे विज्ञापन नहीं करने हेतु मना कर दिया गया परंतु बार बार उनके द्वारा आग्रह करने पर मैने सत्यजीत घोष को 5000 रूपये माल का स्टफ अरूण साहू के सामने दे दिया परंतु ग्लेक्सी माल का विज्ञापन उसके द्वारा अपने चैनल में प्रकाशित नहीं किया गया इसके पश्चात 27 दिसम्बर 2023 में अग्रोहा धाम चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण समारोह में सत्यजीत घोष एवं उसके साथीगण भी आये थे और उनके द्वारा पुनः अग्रोहाधाम का विज्ञापन के लिये 10000 रूपये की मांग किये जिसे मैंने मना कर दिया तब उन लोगों ने रूपये प्राप्त करने की उद्देश्य से फेसबुक एकाउंट पर मेरे एवं माल के संबंध में अनर्गल बातें प्रसारित करते हुए बदनाम कर व्यवसाय में नुकशान करने की धमकी देकर बार बार एक राय होकर भयादोहन की जा रही है, जो प्रार्थी के लिखित आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया आरोपीगण सत्यजीत घोष एवं उसके साथी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 384, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन पत्र की नकल जैल है प्रति, श्रीमान् थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग.) विषय सत्यजीत घोष एवं इसके साथीगण द्वारा भयादोहन कर उद्यापन किये जाने के संबंध में शिकायत। महोदय, विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं सुशील मित्तल आ.स्व. शिवनारायण मित्तल निवासी शहीद चौक, रायगढ़ का हूँ तथा छत्तीसगढ़ नेटवर्क नामक फर्म का प्रोपराईटर होकर केबल कनेक्शन का व्यवसाय करता हूं तथा गौरीशंकर मंदिर रोड रायगढ़ स्थित गैलेक्सी माल का संचालन करने वाली भागीदारी फर्म मां वैष्णव प्रोजेक्ट रायगढ़ का भागीदार भी हूँ। यह कि दीपावली के समय 30 अक्टूबर 2023 को सत्यजीत घोष एवं साथ में एक महिला एवं पुरुष माल स्थित कार्यालय में आये एवं मुझे बताये की वह छत्तीसगढ़ नाउ नामक यु ट्युब चैनल के माध्यम से लोकल समाचार का प्रसारण करते है तथा गैलेक्सी माल का विज्ञापन अपने यु ट्युब चैनल के माध्यम से करना चाहते है जिसके एवज मे मुझसे 5000 रू. रूपये की मांग की गयी मेरे द्वारा उन्हें विज्ञापन नहीं करने हेतु मना कर दिया गया परंतु बार बार उनके आग्रह करने पर मैंने सत्यजीत घोष को 5000 रु. दे दिया उस समय माल का स्टाफ अरुण साहु भी उपस्थित था। परंतु उसके द्वारा गैलेक्सी माल का विज्ञापन अपने यू ट्युब चैनल में प्रकाशित नहीं किया गया। इसके पश्चात 27 दिसंबर 2023 में भगवानपुर रोड रायगढ़ स्थित अग्रोहाधाम चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण समारोह रखा गया था जिसके आयोजन कार्यक्रम मे सत्यजीत घोष एवं उसके साथीगण भी आये थे। चूंकि मैं उक्त ट्रस्ट का सचिव था तथा वर्तमान में उक्त ट्रस्ट का अध्यक्ष हूँ उनके द्वारा पुनः मुझे उक्त अग्रोहाधाम का विज्ञापन अपने छत्तीसगढ़ नाउ नामक यू ट्युब चैनल में प्रकाशित करने हेतु 10000 रु. की मांग की गयी परंतु मेरे द्वारा उनसे बोला गया कि पूर्व मे भी गैलेक्सी माल के विज्ञापन प्रसारण हेतु मेरे द्वारा तुमको 5000 रू. दिया गया था परंतु तुम्हारे द्वारा विज्ञापन प्रसारित नहीं किया गया। इस प्रकार मेरे द्वारा सत्यजीत घोष एवं उनके साथियों को पैसा देने से मना कर दिया गया। उसके साथीगण द्वारा मुझे धमकी दी गयी कि अगर तुम पैसा नहीं दोगे तो मुझे बदनाम कर देंगे। जिससे मेरी बदनामी होगी तथा व्यवसाय में भी नुकसान होगा। यह कि इसके पश्चात् सत्यजीत घोष द्वारा मेरा भयादोहन कर मुझसे रूपये प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से मेरे स्वयं के बारे में एवं माल के संबंध में अनर्गल बातें प्रसारित की जा रही है तथा सत्यजीत घोष द्वारा मुझे यह धमकी दी जा रही है कि अगर मेरे द्वारा उसे 10000 रु. का भुगतान नहीं किया जाता है तो वह मुझे बदनाम कर देगा। इस प्रकार सत्यजीत घोष द्वारा मेरा भयादोहन किया जा रहा है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि सत्यजीत घोष एवं उसके साथीगणों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। संलग्न फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशाट स्थान रायगढ़

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें