सीजी बोर्ड में कस्तूरबा लुण्ड्रा की छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सरगुजा जिले में संचालित सात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में से लुण्ड्रा ब्लॉक में संचालित कस्तूरबा गांधी की कक्षा दसवीं बोर्ड की छात्राओं ने कमाल कर दिखाया है। कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी शशि सिंह पिता श्री मनताज ने सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए 93.6% लाकर छात्रावास को गौरवान्वित किया है। छात्रा कुमारी शशि सिंह प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है ।उनकी इस उपलब्धि से पूरा कस्तूरबा परिवार एवं स्वयं उनके घर पर भी खुशी का माहौल है ।इतना ही नहीं इस छात्रावास की अन्य छात्राएं कुमारी भारती पिता श्री उमाशंकर पहाड़ी कोरवा छात्रा ने 92.1% प्राप्त किया।विदित हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में निर्धन बेसहारा और दूर दराज के पहुँच विहीन एरिया के बच्चों को प्रवेश देकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किया जाता है। ऐसे में इन बच्चों की उपलब्धि वास्तव में प्रशंसनीय है। इसी क्रम मेंअंकिता पैकरा ने 89% ,कुमारी संगीता तिर्की ने 88.3% तथा अन्य छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।29 में से 26 छात्राएं प्रथम श्रेणी में और 3 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में रही। कक्षा दसवीं में 80% से ऊपर 12 बच्चों ने अंक अर्जित किया।कक्षा 12वीं की छात्राओं में उर्मिला ने सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए 77.2% हासिल किया। कक्षा दसवीं एवं 12वीं दोनों का ही परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों की सफलता का श्रेय अधीक्षिका श्रीमती सशिमा मिंज को जाता है। जिनके कुशल मार्गदर्शन में छात्रावास की छात्राओं का यह परिणाम सराहनीय है। इस सफलता का श्रेय कस्तूरबा गांधी की समस्त शिक्षिकाओं एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ को भी जाता है। जिन्होंने बच्चों का मार्ग दर्शन कर सफलता का मार्ग प्रशस्त किया ।ग्रामीण अंचल की इन छात्रों के परिश्रम के आधार पर उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ ब्लॉक के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।ज़िला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी ने कस्तूरबा लूँड्रा की छात्राओ के अच्छे प्रदर्शन पर छात्राओ, अधीक्षिका एवं शिक्षकों को बधाई प्रेषित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैंl
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ