Search
Close this search box.

25 गांवों में लाईन फाल्ट होने रात-रात भर लाईट नही रहने के कारण समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सह संपादक पूजा जायसवाल की रिपोर्ट

25 गांवों में लाईन फाल्ट होने रात-रात भर लाईट नही रहने के कारण समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यपालन यंत्री को सौंपा ज्ञापन
समय रहते बरखेड़ी डीसी पर कर्मचारी बढ़ाकर पीकप वाहन की व्यस्था कर लाईट व्यवस्था सुद्रण नही की गई तो ग्रामीणों के साथ किया जावेगा आन्दोल-एम.एस.मेवाड़ा

सीहोर। सीहोर जिले में विद्युत कटौती एवं फाल्ट के कारण गाँवों में रात-रात भर विद्युत नही आ रही है जिसको लेकर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ग्राम चंदेरी जिला सीहोर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण किसानों ने मिलकर विद्युत मंडल अधीक्षण यंत्री कार्यालय,सीहोर पहुंचकर कार्यपालन यंत्री संदीप शाक्य को विद्युत कटौती एवं फाल्ट को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विद्युत विरण केन्द्र बिलकिसगंज के सबस्टेशन बरखेड़ी के ग्राम चंदेरी, पिपलिया मीरा, बिजलोन, तकीपुर, शेरपुर, शिकारपुर, धबोटी, धामनखेड़ा, बरखेड़ी, टिटोरा, हिरापुर, बडऩगर, बमूलिया, आलमपुरा सहित दर्जनों गांवों में रात-रात भर लाइट नहीं मिल रही है। आंधी तूफान के कारण लाईन फाल्ट हो रही है। बरखेड़ी सब स्टेशन के अन्तर्गत लगभग 25 गांव आते हैं। जिसमें एक अस्थाई लाइनमैन वह भी ठेकेदार का लाइनमैन है। इस डीसी के सभी गाँव मात्र एक अस्थाई लाईनमेन पर निर्भर है, रात में लाइट फाल्ट होकर बंद हो जाती है तो पूरी रात अंधकार में ग्रामीणों को जीना पड़ता है। ऐसी भीषण गर्मी में ग्रामीण  किसान जनों का जीना दुश्वार हो गया है। बुजुर्ग, बीमार, महिलाओं, बच्चों का जीना हराम हो गया है। लाईट ना होनके के कारण मच्छरों के कारण मलेरिया की बीमारी फैल रही है, उल्टी दस्त से ग्रसित लोगों के हाल बेहाल हो गया है। पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। लाइट विद्युत नही मिलने के कारण इस बात की शिकायत किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा द्वारा कई बार विद्युत मंडल के अधिकारियों को अवगत करा चुके है, परन्तु विद्युत विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है और बेपनाह विद्युत कटौती की जा रही है। आए दिन लाइन फाल्ट होती है कर्मचारी ना होने की वजह से लाइन समय पर ठीक नहीं हो पाती है। इसी बात को लेकर कई बार समाज सेवी मेवाड़ा ने मांग की है कि विद्युत मंडल सब स्टेशन पर एक पिकअप गाड़ी लगाई जावे। कम से कम चार कर्मचारी बढ़ाये जावे। ताकि रात में यदि लाइट फाल्ट हो जाए तो तत्काल लाइट की व्यवस्था का सुधार किया जा सके। साथ ही चैतावनी भी दी है कि यदि समय रहते लाइट ठीक नहीं हुई तो ग्रामीण जन एकत्रित होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सफीक, राजू , किशन, देव, भगत, मुकेश, बाबू खान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर के ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें