Search
Close this search box.

36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत “सारथी दिवस” के अवसर पर यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान करने सरगुजा पुलिस द्वारा की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत दिनांक 24/01/25 कों “सारथी सम्मान” के जरिये अच्छे वाहन चालकों कों सम्मानित किया जाना हैं, इसके तहत ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार/आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्ल्धन पर चालान न हुआ हो. जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहतर रखरखाव करते हो, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहतर जानकारी हो उन्हें वाहन स्वामी अथवा संस्था प्रमुख स्वयं ही सम्मानित करेंगे, प्रेरणा स्वरूप आयोजित *सारथी सम्मान* कार्यक्रम में समस्त शासकीय अशासकीय/ व्यवसायिक / निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में संलग्न उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्म विश्वास में अभिवृद्धि किये जाने तथा भविष्य में सड़क सुरक्षा के लिये नियमों के अनुपालन हेतु पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा हैं।सरगुजा पुलिस अपील करती हैं कि बस, कार, जीप, टैक्सी, ऑटो सहित निजी वाहन अशासकीय / व्यावसायिक निजी संस्थानों से सारथी दिवस के अवसर पर समस्त वाहनों चालकों कों उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप यथोचित सम्मान सहित धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फोटो सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 पर भेजे, आमनागरिकों से अपील हैं कि अपने अपने वाहन चालकों का अधिक से अधिक संख्या मे सम्मान करें एवं उक्त फोटो भेजकर वाहन चालकों कों प्रोत्साहित करें।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें