Search
Close this search box.

शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बतौली /  बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शशांक सिंह साकिन दर्रीपारा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 17/01/25 को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी बतौली जनपद पंचायत मे इंजीनियर के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हैं कि घटना दिनांक 17/01/25 कों ग्राम सिलमा शांतिपारा में प्रस्तावित पोस्टमार्टम हाउस का ले आउट बनाने के लिए प्रार्थी अपने साथी विशाल गुप्ता एवं लेबर बुधेश्वर पैकरा के साथ मौक़े पर ले आउट कर रहे थे तभी ग्राम सिलमा के राम नाथ पैकरा, दिला राम, मुकेश एवं धनेश्वर द्वारा एक राय होकर गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथी विशाल गुप्ता कों हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं प्रार्थी कों भी मारपीट करने के लिए पकडे थे जो प्रार्थी किसी तरह अपने को छुड़ाकर सड़क तरफ भाग गया प्रार्थी के साथी विशाल को उपरोक्त लोगों के द्वारा हांथ मुक्का से मारपीट करने से गर्दन एवं पीट एवं गाल सर में चोट लगा है। तथा लेबर बुधेश्वर पैकरा को भी आरोपीगण मारने के लिये दौडाये लेकिन वाह जान बचा कर भाग गया, उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने से पोस्ट मार्टम हाउस का ले आउट नहीं किया जा सका हैं, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 11/25 धारा 221, 132, 296, 351, 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया बाद प्रकरण के आरोपियों का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपिया द्वारा अपना नाम *(01) मुकेश पैकरा उम्र 25 वर्ष (02) दिला राम ऊर्फ दिलेश्वर पैकरा उम्र 30 वर्ष (03) धनेश्वर उम्र 26 वर्ष (04) राम नाथ उम्र 59 वर्ष सभी साकिन सिलमा मांझापारा थाना बतौली* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना बतौली से उप निरीक्षक संजयनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा, आरक्षक राजेश खलखो, भगलू राम, गजानंद सिंह, जयनाथ राम आनंद केरकेट्टा सक्रिय रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें