पत्थलगांव / लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पत्थलगांव सीतापुर और अम्बिकापुर के तीनों बाईपास सड़क निर्माण करने कार्य स्थल सोंपा राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क सीतापुर शहर के बाईपास पत्थलगांव के अम्बिकापुर रोड से जशपूर रोड पुरन तालाब तक के बाईपास सड़क को टीबीसीएल की कम्पनी को 13 जनवरी 2025 को कार्य स्थल सौंप दी गई गई है। इन बाईपास सड़क का टेंडर मिले कई महीने हो चुके थे जिसे अब कार्य करने कार्य स्थल सौंप कर निर्माण कार्य शुरू करने कहा है।
टीबीसीएल कम्पनी के प्रतिनिधि रमेश दुब्बे और ओम नारायण मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी 2025 को हमे लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग ने अम्बिकापुर बाईपास सीतापुर बाईपास और पत्थलगांव बाईपास सड़क के कार्य स्थल सौंप दिया है। इन बाईपास सड़क को तय समय सीमा में बनाने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने कहा है। जिसे हम उस तय समय सीमा में अवश्य निर्माण पूरा कर लेंगे बाईपास सड़क निर्माण का कार्य हमारे द्वारा बड़े जोर शोर से शुरू किया जा चुका है।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ