सरगुजा जिले के मैनपाट के 4 ग्राम पंचायतों में 1000 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जीवाड़ा करने के मामले में अब होगी कार्रवाई मैनपाट के कांडराजा, उरंगा बरीमा नर्मदापुर क्षेत्र के 1000एकड से ज्यादा शासकीय जमीन यहां तक की सरकारी स्कूल भवन की जमीन को भी माफियाओं ने अपने निजी मद में करा लिया था
ऐसे में 1000एकड फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ आ गया है विधायक रामकुमार टोप्पो ने साफ तौर पर बताया कि 1000 एकड़ कि भुमि में से अभी हालही में कुछ दिनों में 150 एकड़ जमीन का मामला क्लियर हो गया है भुमि जो निजी मद में था उसको प्रशासन ने निरस्त कर शासकीय कर लिया
जमीन माफियाओं ने फर्जी पट्टे के मदद से धान समितियों में धान विक्रय किया है उन सभी के उपर जांच कर दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज होगा चाहे ,वो लोन फर्जी तरीके से उठाए हो, मामले में रिकवरी के साथ एफआईआर दर्ज होगा विधायक रामकुमार टोप्पो,,,
इधर एसडीएम सीतापुर रवि राही ने बताया कि निजी मद कि 318 एकड़ शासकीय भूमि को फिलहाल शासकीय कर लिया गया और 170,180 एकड़ शासकीय भूमि को भी अब जल्द शासकीय किया जाएगा प्रकिया जांच जारी है।।
बहरहाल देखने वाली बात तों यह होगी कि 1000एकड शासकीय भूमि का मामला आगे किस क़दर टुल पकड़ा है और कब तक कार्यवाही हो पाती है,,
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ