Search
Close this search box.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीतापुर नगर के सड़क निर्माण को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने लिया नगर के व्यापारियों का बैठक,,

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के पहल पर आज सीतापुर के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया,,
आप को बता दें कि सीतापुर नगर में हमेशा रोड की समस्या रही ,
हद तो तब हो जाती है जब रोड के खराब हालत को देखते हुए, रोड पर हमेशा धूल उड़ता देख लोगों ने सीतापुर का नाम सोसल मीडिया में धुलपुर रख दिया था,
अगर सीतापुर के व्यापारी और आम जनता रोड के लिए आवाज उठाते तो सिर्फ रोड का लीपापोती कर छोड़ दिया जाता था,
यह प्रक्रिया निरंतर चलती आ रही थी,,
लेकिन सीतापुर में इस बार भाजपा के विधायक रामकुमार टोप्पो की जीत ने
सीतापुर के विकाश को एक गति प्रधान कर दी,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जब से विधायक का पद संभाले है,तब से सीतापुर के विकाश के लिए काम कर रहे हैं,
बच्चों की शिक्षा पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर और क्षेत्र के अन्य विषयों पर वह काम तो कर ही रहे हैं,
परंतु अब शहर की सौन्दर्यिकरण का कार्य भी उन्होंने गंभीरता से चालू कर दिया है,,,
उन्होंने सीतापुर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रवेश द्वारा बनवाने का प्रक्रिया भी चालू कर दिया है,
साथ ही सीतापुर से गुजरने वाली एन एच पर स्ट्रीट लाइट के साथ पेड़ पौधे और उसका सौंदर्य करण का कार्य भी उनके द्वारा चालू कर दिया गया है,,
अब आप को बता दें कि सीतापुर नगर  से गुजरने वाली सड़क के निर्माण को लेकर आज सीतापुर के अग्रसेन भवन में सीतापुर के समस्त व्यापारियों का बैठक बुलाया था ताकि वह रोड निर्माण को लेकर उनसे परिचर्चा कर सके,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने
सीतापुर के व्यापारियों से कहा की मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य मूलत सीतापुर विधानसभा का चहुमुखी विकास है,
मैं सीतापुर नगर से गुजरने वाली सड़क का निर्माण करना चाहता हूं,
उसके लिए आप समस्त व्यापारियों का सहयोग व सहमति चाहिए,
मेरा यह प्रयास रहेगा कि सीतापुर के  सौन्दर्यिकरण में किसी भी व्यापारी का कम से कम नुकसान हो,
मैं सीतापुर का विकास आज के हिसाब से नहीं आने वाले 20-30 सालों के हिसाब से करना चाहता हूं,
इसमें आप सब के सहयोग की अपेक्षा रखता हूं,
जिस पर व्यापारी संघ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,
आपने जो सीतापुर के विकास का सपना देखा है उसका हम समर्थन करते हैं, सीतापुर का विकास आपके कर कमरों द्वारा ही होगा ऐसा हमारा विश्वास है, यदि सीतापुर के विकास के लिए हमको थोड़ा बहुत नुकसान होता है तो उसके लिए भी हम आपके साथ हैं,,
वही मीडिया को जानकारी देते हुए सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो  जी ने कहा सीतापुर नगर में तकरीबन 3 किलोमीटर नवीन सड़क का निर्माण किया जाना है, सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर का निर्माण भी किया जाएगा, हस्त व्यस्त बिजली के तारों को अंडरग्राउंड व्यवस्थित किया जाएगा,
अभी तक 7 करोड़ का प्रोजेक्ट बन चुका है जैसे-जैसे कार्य बढ़ता जाएगा, इसमें लागत की प्रक्रिया भी बढ़ती जायेगी,,
उन्होंने कहा बरसात के बाद रोड निर्माण की प्रक्रिया चालू हो जाएगी,
सीतापुर से एक बायपास एनएच का निर्माण भी होना है, उसका टेंडर भी पास हो गया है जैसे बरसात का मौसम समाप्त होता है उसका निर्माण भी चालू कर दिया जाएगा,,
बाइट
रामकुमार टोप्पो,विधायक सीतापुर विधानसभा क्षेत्र

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें