Search
Close this search box.

एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम मो रफी की पुण्यतिथि 31 जुलाई को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अंबिकापुर// मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर 31 जुलाई को जिम्नास्टिक क्लब अंबिकापुर द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका कवियित्री श्रीमती मीना वर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जिम्नास्टिक क्लब अंबिकापुर ने रफी साहब की पुण्यतिथि को “एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिम्नास्टिक क्लब के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह देव के निवास पर आयोजित समिति की बैठक में आज इस आशय का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ‘एक शाम रफी के नाम’ कार्यक्रम स्थानीय गुरुनानक चौक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) में अपरान्ह 04 बजे से आयोजित होगा जिसमें नगर के प्रतिभावान गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मृगेंद्र सिंह देव ने संस्था के फाउंडर अध्यक्ष रफी साहब के ज़बर्दस्त फैन स्वर्गीय यूसुफ खान साहब को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई इस खूबसूरत परंपरा को हम सब और आगे लेकर जाएंगे तथा नई पीढ़ी को इससे परिचित कराएंगे। उन्होंने नगर के समस्त संगीत प्रेमियों तथा रफी साहब के चाहने वालों को कार्यक्रम में आकर संगीत का आनंद उठाने की अपील की है। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण सर्व श्री कवि संतोष सरल, अधिवक्ता जयेश वर्मा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता श्रीमती भावना सिंह देव, फरीद बेग तथा राधेश्याम मानिकपूरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें