शहर मे वृहद स्तर पर किरायेदार और दीगर प्रान्त के लोगो की चेकिंग
*खरसिया* खरसिया पुलिस शहर वासियों एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों की रोजाना गश्त करती है ,अपराध में नियंत्रण के साथ साथ,अपराधियों में पुलिस का भय होना बेहद आवश्यक है इसके तहत खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने निर्देश दिए है की कोई भी अपराधिक घटनाओं को होने से पहले रोक दिया जाए इसलिए समय समय पर संदिग्ध गतिविधियों की चेकिंग ,पेट्रोलिंग अनिवार्य है। शहर के मुख्य मार्गो में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग ,रात्रि गश्त, पूरे शहर में वृहद स्तर पर दीगर प्रांत के लोगो की खास चेकिंग एवं बाहर से आए किरायदारो की जांच ,वेरिफिकेशन एवं थाने में बाहर से आए लोगो की जानकारी दर्ज कराना इसके निर्देश दिए गए है।
जिसके तहत आज शहर में वृहद स्तर पर खरसिया पुलिस द्वारा किरायदारों और दीगर प्रांत के लोगो की चेकिंग की गई , बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रूम देने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन एवम उसकी जानकारी थाने में दर्ज करने की हिदायत दी गई। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही करने की चेतवानी भी दी गई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी प्रभात पटेल,चौकी प्रभारी संजय नाग एवम खरसिया पुलिस टीम मौजूद रही
एसडीओपी प्रभात पटेल के न शहर में वृहद स्तर पर किरायदारों और दीगर प्रांत के लोगो की चेकिंग
- Pooja Jaiswal
- July 19, 2024
- 9:54 am
- No Comments