
छाल घरघोड़ा रोड बोजिया ग्राम के पास भयंकर सड़क हादसा। हादसे में ग्राम नवापारा निवासी एसईसीएल का कर्मचारी विनय की गले में चोट लगने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई बताया जा रहा है की गले में गहरी चोट लगी है इतनी भयंकर ठोकर लगी है। मृतक नवापारा से जामपाली बाइक में सवार होकर जा रहा था तभी बोजिया पुल के पास एक कार अनियंत्रित हो कर बाइक को पीछे से ठोकर मार दी जिससे कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गया एवम बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई ।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है ।


Author: Pooja Jaiswal

