● *युवक की मदद के बहाने दो लडकों ने किया मोटर सायकल और ₹2,000 की लूट*…..
● *लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार*….
● *पुलिस ने लूट की बाइक और ₹2,000 के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल की जप्त*…..
*13 जुलाई, रायगढ़* । कल दिनांक 12/07/2024 को पंजरी प्लांट रायगढ़ में रहने वाले दिलीप कुमार मार्को (उम्र 44 साल) द्वारा थाना खरसिया में उसकी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और ₹2,000 को ग्राम खुर्सीपाली के पास दो अज्ञात लड़को द्वारा लूटपाट किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि बाराद्वार सरवानी में पैत्रिक घर है । 09 जुलाई को अपने मोटर सायकल स्प्लेडर प्लस क्रमांक CG 13 P- 0950 बाराद्वार सरवानी गया था । जहां एक दिन रूकने के बाद दूसरे दिन परिचित मुन्ना ठाकुर के घर गांव सकरेली कला मिलने गया और वहां से रायगढ़ के लिए बाइक पर निकला । रात्रि वापस लौटते समय बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया जैसे-तैसे मोटरसाइकिल को ढुलाते रॉक गार्डन बोतल्दा पहलवान ढाबा के पास पहुंचा । जहां दो लड़के आए और पूछे, जिन्हें मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाना बताया । तब दोनों लड़के पेट्रोल दिलाते हैं चलो बोले । एक लड़का अपने साइन बाइक में बिठाया और दूसरा स्पलेण्डर बाइक को चोक करते हुए खुर्सीपाली लाये, रास्ते में सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर हाथ मुक्के और बेल्ट से मारपीट कर नगदी ₹2000 और मोटरसाइकिल को लूट कर भाग गए । रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध 426/2024 धारा 309(6),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
गंभीर वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र अधिकारियों को माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिए। थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू एवं हमराह स्टाफ द्वारा पीड़ित के बताए हुलिए की जानकारी लेकर मुखबीरों को आरोपियों की सूचना देने लगाया गया । शीघ्र संदेही योगेश पटेल और होरीलाल सिदार निवासी खुर्सीपाली बोतल्दा को हिरासत में लिया गया जिनसे लूटपाट के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर लूटपाट करना स्वीकार किया है । *आरोपी योगेश पटैल पिता दिलचंद पटैल 22 साल और होरीलाल सिदार पिता फुलसिंह सिदार 27 साल दोनों निवासी ग्राम खुर्सीपाली बोतल्दा थाना खरसिया* के मेमोरेंडम पर दिलीप मार्को से लूटी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बाइक CG 13 P 0950 एवं ₹2000 तथा आरोपियों द्वारा मोटर घटना में प्रयुक्त की होंडा साइन मोटरसाइकिल सीजी 13 ए.एक्स.- 5517 *कुल-₹92,000* की मशरूका की जप्ती की गई है । आरोपियों को आज शाम गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू, उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।
खरसिया पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
- Pooja Jaiswal
- July 13, 2024
- 8:28 pm
- No Comments