लखनपुर:- लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने 10 जुलाई दिन बुधवार को दूरस्थ ग्राम लोसगा माध्यमिक,प्राथमिक, और खेडी पारा प्राथमिक शाला लोसगा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे मे बातचीत की, और स्कूल के बच्चों को हिंदी सहित अन्य विषयों को पढ़ाया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला में प्रधान पाठिका से जप उपाध्यक्ष ने एक शिक्षक के उपस्थित नही रहने पर कारण पूछा तो उन्होंने बीमार होने की बात बताई, शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने संकुल समन्वयक और प्रधान पाठिका से आवेदन मांगा तो उन्होंने आवेदन नही होने की बात कही।जिस पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने तत्काल बी ई ओ को फोन लगाकर जानकारी दी ।शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो इसका शिक्षक विशेष ध्यान दे।शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन की भी जांच की और खुद ही चख कर गुणवत्ता जांची। शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित सभी का फोटो लगी होनी चाहिए, और बच्चो को इसकी जानकारी भी होना चाहिए की यह तस्वीर किसकी है और साथ ही बच्चो की एडमिशन और उपस्थिति को लेकर कहे की गांव के सरपंच पंच की बैठक कर ले ये शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों की भी जवाबदारी है की स्कूल की व्यवस्था सही रहे और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में कोई कमी नही आना चाहिए इसका ध्यान रखे। शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अब निरंतर ही विकास खंड के स्कूलों का यूहीं निरतर निरीक्षण किया जायेगा और जहां भी किसी तरह की कमी पाई जाती है तो शासन तक समस्या पहुंचकर निराकरण करने का प्रयास किए जायेगा और स्कूल जतन से हुए कार्यों में कुछ कमी होती है तो उस पर जांच करने की बात कही। इस दौरान जप उपाध्यक्ष के साथ ग्राम सरपंच हरी लाल लकड़ा, मकसूद हुसैन सहित स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ