अम्बिकापुर 08 जुलाई 2024/ विकासखण्ड बतौली में निर्माणाधीन सड़क नकना से पहाड़पारा में आवागमन बाधित होने के प्रकाशित समाचार पर जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव ने बताया कि आवागमन वर्तमान में सुचारू रूप से चालू है। शिकायत संज्ञान में आते ही तत्काल क्षति सुधार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। आवागमन हेतु पुलिया के पास डायवर्सन का कार्य किया गया है, जो अत्यधिक वर्षा होने के कारण डायवर्सन पूर्व में क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त डायवर्सन को तत्काल सुधार कर आवागमन को सुचारू रूप से जारी कर दिया गया है। उक्त स्थान पर रेत एवं मुरूम डालकर रोलिंग कार्य कराकर आवागमन सुचारू रूप से चालू है। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन योजना अन्तर्गत विकासखण्ड बतौली में स्वीकृत सड़क नकना से पहाड़पारा की लम्बाई 6.30 कि.मी. है। ठेकेदार द्वारा मिट्टी का कार्य 7.50 मी. चौड़ाई में सड़क का कार्य किया गया। उक्त सड़क में पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें 2 नग पाईप कल्वर्ट, 2 नग स्लेब कल्वर्ट 3 मी. स्पॉन का कार्य पुरानी कल्वर्ट को हटाकर किया जा रहा है। वर्तमान में संबंधित ठेकेदार को उक्त पुलिया के स्थान पर वर्षा ऋतु में आवागमन जारी रखने हेतु कोई भी परेशानी नहीं आने का निर्देशित किया गया है एवं विभागीय अभियंताओं को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ