जियो,एयरटेल, वोडा आदि कंपनियों को क्यों बढ़ाना पड़ा रिचार्ज दर ? क्या है वजह ? कम्पनी को ग्राहकों को इसका स्पष्टीकरण देना चहिए ??और आखिर बीएसएनएल जो सरकारी टेलीकॉम कंपनी है उसे इतना कमजोर क्यों बना दिया गया की ग्राहक चाहकर भी बीएसएनएल को उपयोग नहीं कर पा रहे ?
जियो की तरह कई कम्पनियों ने रिचार्ज दर बढ़ा दी है जिससे देश के मध्यम वर्गीय एवं कमजोर वर्गीय लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है , महीने में इतने ज्यादा कीमत का रिचार्ज करा पाना बहुत मुश्किल हो गया है।
कंपनियों ने अचानक दर बढ़ा दिए पर इसका खामियाजा गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगो को अत्यधिक भुगतना पड़ रहा है , बिना मोबाइल के आज के समय में किसी का कुछ काम नही होता पर ऐसे में सबकी मजबूरी है के हमे इतने अधिक पैसे देकर रिचार्ज करना पड़ता है और फिर भी जिओ की नेट सर्विस बेहद बदतर हो गई है । न किसी को ढंग से नेट की सुविधा मिल रही है ना ही मनमाने रेट से किसी को खुशी है ।
आखिर क्या वजह है की ये टेलीकॉम कंपनियों ने अचानक से रिचार्ज दर बढ़ा दी और फिर क्यों नही देते बेहतर नेट सुविधा ?
बीएसएनएल सरकारी टेलीकॉम कम्पनी क्यों है इतनी कमजोर ?