Search
Close this search box.

ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों ने निभाया मानवता का धर्म खरसिया पुलिस का सराहनीय कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूजा जायसवाल


तस्करी में ध्यान नहीं देने का लोग लगाते रहे आरोप, गौ माता ने अपनी सेवा का मौका खरसिया पुलिस को देकर आरोप से किया मुक्त

नालीनुमा गड्ढे में फंसे , कराहते गौ माता की बचाई जान

ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों ने निभाया मानवता का धर्म

खरसिया पुलिस रोजाना की तरह आज भी ऑन ड्यूटी अपनी ड्यूटी में व्यस्त थी पंचमुखी मंदिर के पास ही पुलिस जवान गश्त कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को दर्द से कराहती गाय की आवाज सुनाई दी जिस पर जवानों ने आवाज की ओर बढ़कर देखा तो एक गाए  नाली नुमा गड्ढे में बुरी तरह से फसी हुई थी और दर्द से कराह रही थी , जवानों ने आसपास आने जाने वाले कुछ ड्राइवरों को रूकवाया और  पुलिस द्वारा खुद नाली नुमा गड्ढे में जाकर गाय को उस गड्ढे से किसी तरह पकड़कर  निकाला , जिससे गौ माता ने राहत की सांस ली।
बता दे की खरसिया पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ साथ जरूरतमंदों की सहायता  के साथ  गौ सेवा में भी समयनुसार सक्रिय रहती है ।

यहां खरसिया पुलिस के इस कार्य की सराहना एसडीओपी प्रभात पटेल के साथ थाना प्रभारी गौरव साहू एवं प्रभारी संजय नाग ने भी की।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें