महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चियों को किया जा रहा जागरूक
स्कूली नाबालिग बच्चियों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक ,बच्चियों को बताया साथ है उनके खरसिया पुलिस का संरक्षण
*रिपोर्ट पूजा जायसवाल
लोकेशन खरसिया*
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम रजघट्टा के एकेडमिक ब्राइट स्कूल में नाबालिग बच्चियों को कानून का उनके प्रति संरक्षण और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कराया गया अवगत आज दिनांक 6 जुलाई शनिवार को एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना खरसिया प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा शहर के एकेडमिक ब्राइट स्कूल में बच्चियों को उनकी सुरक्षा ,साइबर अवेयरनेस,बच्चियों में होने वाले बदलाव ,स्वभाव ,मोबाइल संबंधी परहेज , गुड टच बैड टच ,नए कानून,यातायात, पोक्सो एक्ट,अभिव्यक्ति ऐप आदि की जानकारी दी गई जिसके तहत कुछ बच्चियों ने आगे आकर अपनी कुछ परेशानियां भी महिला प्रधान आरक्षक को बताई जिसके निराकरण का आश्वासन दिया गया ।
महिला ,नाबालिग बच्चियों के संबंध में कानून की स्पष्ट जानकारी देते हुए सरोजनी राठौर ने बच्चियों से उनकी परेशानियां भी पूछी जिसपर बच्चियों ने मन की उलझन प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर से साझा की जिसका उचित निराकरण भी बताया गया ।
बच्चियों को सेल्फ डिफेंस आत्म रक्षा की कुछ टिप्स भी बताए गए और
इसके अलावा टीचर्स के द्वारा बच्चियों को मासिक धर्म संबंधी जानकारी दी गई एवम किसी भी परेशानी का आगे डट कर सामना करने की हिम्मत भी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर,आरक्षक सलीमा टोप्पो ,मीडिया ,शिक्षक शिक्षिकाएं,स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही ।
महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चियों को किया जा रहा जागरूक
- Pooja Jaiswal
- July 6, 2024
- 4:53 pm
- No Comments