Search
Close this search box.

मानव श्रृंखला बनाकर किया गया योग के लिए प्रेरित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर द्वारा विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर जिला सरगुजा में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परियोजना अधिकारी(साक्षरता )गिरीश गुप्ता जी एवं सरगुजा साइंस ग्रुप के संयोजक आंचल ओझा साथ ही जन शिक्षण संस्थान के संचालक एम सिद्दीकी व योग प्रशिक्षक के रूप में अमृता मेहता उपस्थिति रही।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से योग प्रशिक्षक अमृता मेहता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए योग के महत्व को बताया और योग के विभिन्न आसान जैसे सूर्य नमस्कार,अनुलोम विलोम, ताड़ा आसान, वज्रासन,हलासन ,सवासन , जैसे अनेक योग क्रियाओं को उपस्थित छात्र छात्राओं को सिखाया।

साथ ही कार्यक्रम में योग विषय पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे विजित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मोदी जी का सेल्फी प्वाइंट रहा जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने मोदी जी के साथ जमकर सेल्फी ली।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं मानव श्रृंखला बनाकर योग के लिए आम जनों को प्रेरित भी किया । समस्त कार्यक्रम का संचालन विभाग के ब्यूरो प्रभारी हिमांशु सोनी ने किया। समस्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग सरगुजा के जन शिक्षण संस्थान का रहा।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें