
कहते है एक स्त्री अगर चाहे तो अपनी विल पावर से नामुमकिन काम को भी आसानी से कर लेती है ,यहां हम बात कर रहे है धर्मजयगढ़ थाना की महिला थाना प्रभारी कमला पूसाम की जिन्होंने आज सक्रियता दिखाते हुए एक ड्राइवर की जान बचा ली।
आज सिसरिंगा घाटी में एक मेटाडोर पलट गई जिसमे ड्राइवर राजेश एक्का , खलासी पवन कुजूर ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया था, धर्मजयगढ़ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्वयं टीम की सहायता से गड्ढा खोदकर गाड़ी तक पहुंच कर उस ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला ,एवम बाहर निकालकर टीम की सहायता से अस्पताल भेजा । एवम आवागमन को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया।


Author: Pooja Jaiswal

