🔷 *थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *मृतक द्वारा आरोपी कों नशेड़ी कहकर सबके सामने नीचा दिखाने की बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा आवेश मे आकर की गई थी हत्या*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त फावड़ा का बेट, सब्जी काटने वाला इस्तेमाली चाकू, घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल, एवं मोबाइल किया गया जप्त
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी बृजेश कुमार यादव साकिन परसापाली दरिमा द्वारा दिनांक 15/06/24 कों थाना लखनपुर आकर सूचना दिया कि प्रार्थी एक सप्ताह पूर्व से अपने मृतक मामा मुकेश यादव के घर बाजारपारा लखनपुर आकर रह रहा था, जो प्रार्थी कों सूचना मिला कि उसका मामा मुकेश यादव ग्राम कुंवरपुर लटोरी जाने वाली नहर पुलिया के पास मृत हालत मे पड़ा हुआ हैं, सूचक मौक़े पर जाकर देखा तो मृतक मुकेश यादव के गला एवं पेट मे धारदार वस्तु से गंभीर चोट कारित किया गया था, जिससे पेट की अतड़ी बाहर आ गयी हैं एवं गला कटा हुआ हैं, एवं मृतक के सर मे भी गंभीर चोट कारित किया गया हैं,जिससे मृतक मौक़े पर फौत कर गया था, सूचक घटना के बारे मे बताया कि घटना दिनांक कों सुबह बाजारपारा का निरज साहू मृतक मुकेश यादव कों घर खोजने आया था और बाद मे मुकेश यादव कों बस्ती तरफ से अपने मोटरसायकल मे बैठाकर ले गया था, सूचक द्वारा बाजारपारा लखनपुर निवासी संदेही निरज साहू द्वारा किसी धारदार वस्तु से मृतक मुकेश यादव की हत्या कारित करने की शंका की गई थी, सूचक के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 130/24 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मे गवाहों का कथन लेकर मामले के संदेही निरज साहू का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश संदेही नीरज साहू की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम निरज साहू उम्र 25 वर्ष साकिन बाजारपारा लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि मृतक मुकेश यादव आरोपी का दोस्त था, जो आरोपी कों नशेड़ी होने की बात कहकर सबके सामने नीचा दिखाता था और नशा मुक्ति केंद्र मे रहने की बात कों लेकर सुनाता रहता था, जिस बात से आरोपी गुस्से मे रहता था एवं घटना दिनांक कों मृतक की हत्या करने की नियत से फावड़ा का बेट और घर का इस्तेमाली चाकू लेकर अपने घर से निकला और मृतक मुकेश यादव कों खोजने उसके घर गया जो नही मिला बाद मे खोजने पर पीछे बस्ती तरफ मुकेश यादव के मिलने पर मृतक कों साथ घूमने ले जाने की बात बोलकर अपने पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी/15/जीपी/6017 मे बैठाकर कुंवरपुर नहर पुलिया के पास ले जाकर सबके सामने नशेड़ी कहने की बात से नाराज होकर आवेश मे आकर फावड़ा के बेट से मृतक मुकेश यादव के सर मे वार कर गंभीर चोट कारित कर मृतक कों निचे गिराकर मृतक के गले कों घर के इस्तेमाली चाकू से काटना और पेट मे चाकू से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, बाद मे घटना मे प्रयुक्त फावड़ा के बेट, चाकू कों घर के बगल मे खाली मकान मे छुपाकर रखना बताया, जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक एल.आर. चौहान, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, रवि सिंह, नरेन्द्र जांगड़े, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ