Search
Close this search box.

धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बच्चियों को भटकने से बचाया ,किया परिजनों के सुपुर्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🌎धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बच्चियों को भटकने से बचाया ,किया परिजनों के सुपुर्द


आज धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमापाली के पास समीप के ही एक ढाबा संचालक राजा द्वारा लगभग सुबह के 4/5 बजे थाना प्रभारी कमला पुसाम को सूचना दी की तीन बच्चियां हड़बड़ाई सी कहीं जा रहीं है ,देखने से प्रतीत होता है की वो घर से भाग रही है, सूचना मिलते ही बिना समय व्यर्थ किए थाना प्रभारी ने टीम के साथ पहुंची और सतर्कता से उक्त तीनों बच्चियों तक पहुंच गई। बच्चियों को ऐसे हालात में देखते हुए उन्होंने इसकी पतासाजी  करते हुए पूछताछ की ,पूछने पर पता चला की बच्चियां घर छोड़कर रायगढ़ जा रही है वहां से आगरा,मुंबई जा कर कुछ काम  करेंगी, माता पिता घर में बहुत काम कराते है कहकर अपनी नाराज़गी थाना प्रभारी से जाहिर की, निरीक्षक कमला पूसाम ने बच्चियों के परिजनों को थाने बुलाया एवं बच्चियों को घर में सुरक्षित रहने एवं बाहर कही न जाने की समझाइश देते हुए बाहर होने वाले अपराध से उन्हे अवगत कराया , परिजनों को भी समझाइश के तौर पर बच्चियों को  अत्यधिक काम न कराने एवं उनका खयाल रखने को कहा गया ,थाना प्रभारी के द्वारा समझाने पर बच्चियों ने अपनी गलती स्वीकार की एवं भविष्य में घर से  न भागने की बात भी कही , बता दे की थाना प्रभारी ने उनमें से एक बच्ची को जो स्कूल में पढ़ती है उसे किताब कापी देने  की बात की और परिजनों को भी बच्चो को सम्हाल कर रखने को  समझाया गया ।

आज लड़कियां घर से भाग कर महानगरों की चकाचौंध में फंसकर अनजान लोगों के साथ  चली जाती है जिन्हे काम और पैसे का सपना दिखाकर उनके साथ अपराध को अंजाम दिया जाता है और ऐसे ही भोली भाली बच्चियों को बेच दिया जाता है जिसके बदले में अपराधियो को मोटी रकम भी मिलती है। इस तरह आज एक बड़ी घटना को थाना प्रभारी कमला पुसाम ने होते होते बचा लिया एवं तीनों बच्चियों की भी रक्षा की ।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें