Search
Close this search box.

शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने SDM से की ग्राम तेलीकोट में बने 6 बिस्तर उपस्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने का मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🌎शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने SDM से की ग्राम तेलीकोट में बने 6 बिस्तर उपस्वास्थ्य केंद्र को खुलवाने का मांग
खरसिया शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव ने अनुविभागीय अधिकारी महोदया जी से मुलाकात कर उन्हें ग्राम पंचायत तेलिकोट में बने 6 बिस्तर उपस्वास्थ्य केंद्र के विषय मे जानकारी देते हुए उसे जल्द से जल्द खुलवाने के मांग किया।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ने जल्द से जल्द खुलवाने के आश्वासन दिया।आगे की जानकारी देते हुए शिवसेना अध्यक्ष ने बताया की ग्राम पंचायत तेलिकोट में बने 6 बिस्तर अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र को बने एक वर्ष हो गया है लेकिन अभी तक नही खुल पाया उपस्वास्थ्य केंद्र नही खुलने से ग्रामवासियों व गर्भवती महिलाओं को दर बदर भटकना पड़ रहा है।साथ ही उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि ग्रामवासी अपना हर एक छोटी मोटी बीमारियों को लेकर खरसिया जा रहे है  जिसमे आधा से एक घंटा उन्हें रेलवे फाटक में रुकना पड़ता है जिससे मरीज ब्यक्ति की तबियत और भी ज्यादा खराब हो जाता है क्योंकि खरसिया फाटक हर पांच मिनट में बंद होता रहता है जिससे खरसिया शहर की जनता भलिभांति परिचित है।पिंटू यादव ने आगे कहा की अगर ग्राम पंचायत तेलिकोट में बने 6 बिस्तर अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र खुल जाता है तो ग्रामवासियों को दर बदर भटकना नही पड़ेगा व गर्भवती महिलाओं को भी उचित इलाज के साथ साथ लाभ भी मिलेगा न ही उन्हें इलाज के लिए खरसिया जाना पड़ेगा   न ही उनका मजबूरी का फायदा झोला छाप डॉक्टर उठा पाएंगे।
शासन प्रशासन से पिंटू यादव ने निवेदन करते हुए कहा की उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए
ग्राम पंचायत तेलिकोट में बने 6 बिस्तर अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द खुलवाने कृपा करें !

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें