Search
Close this search box.

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने सादगीपूर्ण मनाई पंडित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि .

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


    जगदलपुर|आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा राजीव भवन जगदलपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. पंडित विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि सादगीपूर्ण मनाई गई समस्त कॉंग्रेस पदाधिकारीयों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।.
      इस मौके पर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा झीरम घाटी हत्याकांड में शहीद हुए हमारे सर्वमान्य नेता पंडित विद्याचरण जी की छत्तीसगढ़ की विकास में अहम भूमिका रही वह लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए संघर्ष करते रहे विद्याचरण का विशेष लगाव था ऐसे नेता के शहीद होने से छत्तीसगढ कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई। विद्याचरण जी आज नहीं है लेकिन उनके आदर्श पार्टी के प्रति उनकी लगनशीलता कार्यकर्ताओं के प्रति उनका स्नेह आज भी प्रासंगिक है।

इस दौरान सुशील मौर्य, कविता साहू,उदयनाथ जेम्स,राजेश राय,विक्रम डांगी, लता निषाद,दयाराम कश्यप,पंचराज सिंह,कोमल सेना,सुखराम नाग,विजय कुमार,अनिता नाग,कनीज फातिमा,सुनीता सिंह,दीपा नाग,सूर्या पानी,शुभम यदु,एम वेंकट राव,रविशंकर तिवारी,ज़ाहिद हुसैन,जावेद खान,शामयल नाथ,नीलम कश्यप,ईश्वर कश्यप,राजा कश्यप,एस नीला आदि मौजूद रहे..

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें