Search
Close this search box.

खरसिया थाना की दबंग महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर की नजर से नहीं बचते अपराधी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🌎खरसिया थाना की दबंग महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर की नजर से नहीं बचते अपराधी


पूजा जायसवाल की रिपोर्ट

रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड में थाना खरसिया की महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर,खरसिया की दबंग और लेडी सिंघम कही जाने वाली एकमात्र महिला पुलिस है, खरसिया,भूपदेवपुर,जोबी,एसडीओपी कार्यालय में महिला संबंधी अपराधो की विवेचना,बयान ,कार्यवाही में बेखौफ निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए अपराधियों के प्रति सख्त होते हुए अपनी जिम्मेदारी और फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाती है । एक महिला प्रधान आरक्षक होने के नाते अपने क्षेत्र एवं आसपास में किसी भी असामाजिक तत्व पर बेहद पारखी नजर रखने के साथ घटना को होने के पहले ही रोक देने का हुनर भी रखती है। जन साधारण के लिए निष्पक्ष एवं साफ और अपराधियों में खौफ वाली छवि रखने वाली सरोजनी राठौर ने आज शहर के मार्केट से गुजरते हुए कुछ अनजान लोगों को देखा जो चप्पल बेच रहे थे ,संदिग्ध लगने पर  उन्होंने रुककर उन लोगो से पूछताछ की जिससे पता चला कि तीनों व्यक्ति उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और यहां चप्पल बेच रहे है , जब उनसे पुलिस वेरिफिकेशन ,और इसकी सूचना पुलिस थाने में देने की बात पूछी गई तो उन्होंने कोई जानकारी पुलिस को नही देना बताया गया। इस पर महिला प्रधान आरक्षक ने तीनों को उनके समान सहित  खरसिया पुलिस चौकी ले जाया गया ,जहां चौकी प्रभारी के नेतृत्व में तीनो से पूछताछ की गई उनसे परिचय ,पातासाजी कर उनका पुलिस वेरिफिकेशन कर के उन्हे खरसिया से जाने का आदेश दिया गया ।
बता दे की NKB न्यूज से महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ने  कहा कि अपराध को होने से पहले ही रोकथाम कर लिया जाए तो अपराध घटित ही नहीं होगा इसलिए मेरी नजर हमेशा सजग रहती है और किसी भी असामाजिक अनजान लोगों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के यहां रहने की अनुमति नहीं है। यही वो लोग है जो गैंग बनाकर आते है और दुकानों ,पेट्रोल पंप के आसपास ही  कुछ सामान बेचते है और रात में यही सब इकट्ठे होकर चोरी , लूट की घटना को अंजाम देते है ।इसलिए सभी को मैं अपील करती हूं की  सतर्क रहकर पुलिस को ऐसे लोगो की सूचना दे, ताकि अपराध को पहले से ही रोका जा सके।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें