जिले के 200 से भी ज्यादा अधिकारी बने विभिन्न ग्राम पंचायतों के नोडल, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन का निरीक्षण कर प्रगति की देंगे रिपोर्ट
कलेक्टर समयसीमा की बैठक में स्वयं करेंगे समीक्षा, किसी भी तरह की कमी या आवश्यकता संज्ञान में आने पर होगी निराकरण की त्वरित कार्यवाही
अम्बिकापुर 06 जून 2024/ बीते समयसीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा पंचायतों के नोडल बनाये जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के ग्राम पंचायत स्तर पर सफल एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किए जाने हेतु ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले में इस कार्य हेतु 200 से भी ज्यादा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो अपने प्रभार के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एकत्र करेंगे और निर्धारित प्रपत्रों में अपनी रिपोर्ट उप संचालक पंचायत, पंचायत शाखा में जमा करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की नियमित रूप से उपस्थिति, विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन का निरीक्षण, जन्म-मृत्यु एवं पलायन पंजी अपडेट, जन्म प्रमाणपत्र वितरण, करों के सम्बन्ध में जानकारी ली जाएगी। मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को काम की जानकारी, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों, किसानों को कृषि सामग्री खाद, बीज, कीटनाशक आदि की उपलब्धता का निरीक्षण नोडल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह की कमी या आवश्यकता संज्ञान में आने पर जनहित में निराकरण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री भोस्कर द्वारा स्वयं इसकी समीक्षा आगामी समयसीमा की बैठक में की जायेगी
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ