Search
Close this search box.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले मे आरोपी कों पलामू झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले मे आरोपी कों पलामू झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही*।
🔷 *आरोपी द्वारा प्रार्थिया कों एक निजी चिकित्सालय मे नौकरी लगाने के नाम पर झांसे मे लेकर लगभग 04 लाख रुपये की कारित की गई थी ठगी*।
🔷 *आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया जप्त*।
🔷 *आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी हैं इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया अनिमा सिंह साकिन सिलगा बतौली दिनांक 13/05/24 कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जानपहचान पूर्व मे पलामु झारखण्ड निवासी मंटू कुमार रवि से हुआ था, मंटू कुमार रवि द्वारा अम्बिकापुर के एक निजी चिकित्सालय मे नर्स का नौकरी खाली होने की बात बताकर 04 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करने पर नौकरी लगवाने की बात बताया गया था, प्रार्थिया झांसे मे आकर अलग अलग किस्तों मे लगभग 04 लाख रुपये आरोपी कों नगद एवं खातों मे दी हैं, पैसे देने के बाद प्रार्थिया द्वारा मंटू कुमार रवि कों नौकरी लगवाने की बात बोलने पर आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा है, और अब आरोपी प्रार्थिया कों ना ही पैसा वापस कर रहा हैं, ना ही प्रार्थिया का नौकरी लगा हैं, जो आरोपी द्वारा प्रार्थिया कों नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 04 लाख रुपये की ठगी कारित किया गया हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 47/24 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश साइबर सेल से आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम कों आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पलामू झारखण्ड रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मंटू कुमार रवि उम्र 24 वर्ष साकिन बासबार थाना नावा जयपुर जिला पलामू झारखण्ड का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर  नौकरी लगाने के नाम पर 04 लाख रुपये की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, आरक्षक अशोक यादव, अहसान फ़िरदौशी, राजेश खलखो,अशोक भगत, भगलू राम शामिल रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें